Advertisement

टीवी

'आपने सारी इज्जत खो दी', ट्रोल्स के तंज पर कविता कौशिक का मुंहतोड़ जवाब

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. शो में दो बार मौका मिलने के बावजूद भी वे वो सफलता हासिल नहीं कर पाईं जिसकी उम्मीद लगाई गई.

  • 2/8

घर में तमाम विवादों में घिरे रहने से लेकर एजाज संग लड़ाई तक, उन्होंने कई मौकों पर घरवालों का गुस्सा झेला. अब जब वे शो से बाहर हैं, उस समय भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

  • 3/8


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कह दिया है कि कविता ने बिग बॉस में आने के बाद से इज्जत खो दी है. दावा किया गया है कि बिग बॉस ने उनकी इमेज को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement
  • 4/8

यूजर के इस तंज से कविता आग बबूला नजर आई हैं. उन्होंने अपने ही स्टाइल में उस ट्रोल की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने अपने गेम के स्टाइल के बारे में बताते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं कि उन्हें ऐसा क्यों बताया जा रहा है.

  • 5/8

वे लिखती हैं- क्यों भाई? झूठा अफेयर चलाया कोई? अपनी शादी के राज खोले? या नकली आंसू बहाए फुटेज के लिए? विक्टिम कार्ड खेली? अगर इन बातों से इज्जत मिलती है तो तेल लेने जाए ऐसी इज्जत.

  • 6/8

कविता का ये जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. उन्होंने अपने तल्ख अंदाज में रुबीना दिलैक से लेकर जैस्मिन भसीन तक, तमाम कंटेस्टेंट पर निशाना साधा है.

Advertisement
  • 7/8

एक तरफ शादी वाली बात कर उन्होंने रुबीना पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोने वाली बात का जिक्र कर उन्होंने जैस्मिन पर तंज कसा है. बिग बॉस के घर में भी उनकी इन दोनों से काफी लड़ाई हुई थी.

  • 8/8

वैसे एजाज के अलावा कविता का बिग बॉस के घर में अभिनव संग अलग ही रिलेशन था. पहले जो सिर्फ दोस्ती नजर आ रही थी, बाद में काफी कुछ सामने आ गया. कविता के पति ने भी अभिनव पर गंभीर आरोप लगा दिए.

Photo Credit- Kavita Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement