Advertisement

टीवी

बिग बॉस 11 फेम बेनाफ्शा सूनावाला ने बिकनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 11 की फेम बेनाफ्शा सूनावाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में बेनाफ्शा सूनावाला ने अपनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वे एक पूल में एन्जॉय कर रहीं हैं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.

  • 2/8

बेनाफ्शा सूनावाला उस समय सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अपने को-स्टार प्रियांक शर्मा के साथ रि‍िलेेशनशिप के बारे में जिक्र किया. दोनों ने रिलेशनशिप के दौरान अपनी बहुत सी तस्वीरें लगातार साझा की. 

  • 3/8

उसके बाद, बेनाफ्शा अपने वेकेशन के लिए गोवा रवाना हो गईं. अब, बेनाफ्शा सूनावाला ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें वे अपने वेकेशन के लिए फिलहाल नासिक में हैं. जहां वे बेहद एन्जॉय भी कर रहीं हैं.

Advertisement
  • 4/8

बेनाफ्शा सूनावाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें वे बिकनी में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने उस समय की तस्वीर शेयर की जिसमें वे एक पूल में एन्जॉय कर रहीं हैं. 
 

  • 5/8

तस्वीरों को साझा करते हुए, फॉर्मर बिग बॉस कंटेस्टेंट ने लिखा, "बैक इन माय एलिमेंट." तस्वीरों में आप देख सकते है बेनाफ्शा सूनावाला कितनी खुश नजर आ रहीं हैं. 

  • 6/8

बता दें बेनाफ्शा सूनावाला ने ब्लैक एंड वाइट रंग की हॉटरनैक बिकनी पहनी हुई है. तस्वीरों में बेनाफ्शा सूनावाला काफी फिट एंड फाइन दिख रहीं हैं. बेनाफ्शा के फैंस इन तस्वीरों पे बेहद प्यार दे रहे है और अपनी प्रतिक्रियां भी.

Advertisement
  • 7/8

बेनाफ्शा सूनावाला तब सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अपने गोवा वेकेशन से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. प्रियांक शर्मा के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच, बिग बॉस 11 की फेम अपना टाइम गोवा में बिता रहीं थी. 

  • 8/8

इसके साथ ही, प्रियांक ने काम फिर से शुरू कर दिया और वे अपनी जिंदगी में काफी व्यस्त हो गए हैं. बता दें प्रियांक की फैन फॉलोइंग, बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद काफी अच्छी हो गई है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement