Advertisement

टीवी

वेस्टर्न ड्रेस में 'भाभीजी' सौम्या टंडन ने शरमाते हुए दिया पोज, लगीं स्टनिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/9

भाभीजी घर पर है फेम सौम्या टंडन अपने ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर सौम्या ने अपनी ये तस्वीर शेयर की है. फोटो में सौम्या का स्टनिंग अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. सौम्या नेवी ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में बैठे हुए पोज दे रही हैं. सौम्या की इस फोटो की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. 
 

  • 2/9

सौम्या को पोस्ट प्रेग्नेंसी अपने स्लिम अवतार में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. सौम्या अपनी स्टनिंग तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं, इससे पहले सौम्या ने ब्लैक ब्रालेट और लेदर बॉटम में अपनी ये सिजलिंग तस्वीरें शेयर की थीं.
 

  • 3/9


कर्ली हेयर्स, लाइट मेकअप के साथ सौम्या टंडन का ऑल ब्लैक लुक कहर ढा रहा है. सौम्या का अंदाज बेहद ग्लैमरस नजर आया. सौम्या टंडन ने इस लुक में अपने हेयरडो के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. सौम्या का फैंसी लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
  • 4/9


सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपने लेटेस्ट फोटोशूट फैंस संग साझा करती हैं. सौम्या टंडन टीवी टाउन की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. सौम्या कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
 

  • 5/9

सौम्या टंडन ने यूं तो टीवी पर कई शोज किए हैं लेकिन उन्हें ज्यादा फेम सीरियल भाभीजी घर पर है से मिला. इस शो से सौम्या 5 साल तक जुड़ी रही थीं. सौम्या ने शो में अनीता भाभी का रोल अदा किया था. अनीता भाभी और विभूति की खट्टी मीठी तकरार दर्शकों को काफी पसंद आती है. 

  • 6/9


अब शो में सौम्या को नेहा पेंडसे ने रिप्लेस किया है. एक इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने नेहा की कास्टिंग पर रिएक्ट किया था. सौम्या ने कहा था कि इस शो के लिए नेहा परफेक्ट रहेंगी. दोनों एक शो में काम भी कर चुकी हैं. सौम्या ने नेहा को टैलेंटेड बताया था.

Advertisement
  • 7/9

भाभीजी घर पर है छोड़ते वक्त सौम्या टंडन काफी उदास हुई थीं. सेट पर सौम्या फेयरवेल के दिन रोई भी थीं. सौम्या ने अपने इस सफर को खूबसूरत बताते हुए कहा था कि वे सभी को मिस करेंगी.

  • 8/9

सौम्या टंडन इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने के अलावा बेटे के साथ भी पोस्ट शेयर करती हैं. बेटे संग खेलते हुए तो कभी योगा करते हुए सौम्या फोटो शेयर करती हैं. सौम्या टंडन के इंस्टा पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

  • 9/9

PHOTOS: Saumya Tandon Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement