Advertisement

टीवी

फिर नंबर-1 शो बना अनुपमां, विवादों का इंडियन आइडल को फायदा, TRP में उछाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • 1/7

बार्क की 21वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमां एक बार फिर से नंबर वन बन गया है. वहीं इंडियन आइडल की रैंकिंग में भी उछाल आया है. जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में.

  • 2/7

सीरियल अनुपमां की कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स ने इसे लोगों का पसंदीदा शो बनाया हुआ है. शो काफी समय से टीआरपी में पीछे चल रहा था. शो ने एक बार फिर नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है.

  • 3/7

गुम है किसी के प्यार में
सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी में इस हफ्ते गिरावट आई है. शो पहले नंबर से दूसरे पायदान पर खिसक गया है. सीरियल में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में हैं.
 

Advertisement
  • 4/7

इमली
पिछले कई हफ्तों की तरह इमली सीरियल इस बार भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है. शो का कॉन्सेप्ट दर्शकों को भा रहा है. इसमें सुंबुल तौकीर खान लीड रोल में हैं.
 

  • 5/7


इंडियन आइडल 
इन दिनों विवादों में चल रहे शो इंडियन आइडल 12 की टीआरपी रेटिंग में उछाल आया है. कभी कंटेस्टेंट, होस्ट तो तभी जजेस के चलते शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर काबिज है.

  • 6/7

इंडियन आइडल सीजन 12 गायिकी को लेकर कम और साइड स्टोरीज की वजह से ज्यादा चर्चा में है. शो को ट्रोल भी किया जा रहा है. मगर इतना जरूर है कि इन विवादों का इसे फायदा भी मिल रहा है. तभी शो टॉप-5 में बना हुआ है.

Advertisement
  • 7/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 
मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते पांचवें पायदान पर है. बार्क रेटिंग में ये शो अक्सर टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है. शो की स्टार मुनमुन दत्ता पर इन दिनों विवाद भी चल रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement