Advertisement

टीवी

सामने आई अनीता हसनंदानी के बेटे की पहली फोटो, पति रोहित रेड्डी ने की शेयर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/7

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. अनीता के मां बनने की खुशखबरी उनके पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. अनीता और रोहित के फैंस उनके बेटे को देखने के लिए बेताब थे और अब अनीता के पति रोहित रेड्डी ने बेटे की फोटो शेयर की है. 
 

  • 2/7

अनीता के पति रोहित रेड्डी ने बेटे की पहली झलक फैंस को दी है. इस फोटो में रोहित के हाथ में बेटे का हाथ है. यह फोटो बेहद क्यूट है और फैंस को खूब पसंद आ रही है. जाहिर है कि अनीता और रोहित के बेटे का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस और फोटोज देखने की मांग भी  कर रहे हैं.
 

  • 3/7

बता दें कि अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद से ही अनीता और रोहित को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. अनीता और रोहित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनीता ने अस्पताल से अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज के साथ अनीता ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. 
 

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि अनीता के पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए ही बेटे के आने की जानकारी दी थी. उन्होंने अनीता के साथ अपनी बेहद रोमांटिक फोटो की थी. इस फोटो में अनीता का बेबी बंप नजर आ रहा था. फोटो के कैप्शन में रोहित ने लिखा, 'ओह बॉय.' इसके बाद से सभी ने उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया था. 
 

  • 5/7

मालूम हो कि अनीता हसनंदानी ने अक्टूबर 2020 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उन्होंने पति रोहित रेड्डी संग बनाया एक क्यूट वीडियो शेयर कर बताया था कि वो और रोहित पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं. इसके बाद अनीता ने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने अपने आउटफिट्स की मदद से प्रेग्नेंसी को छुपाया था. 
 

  • 6/7

अनीता हसनंदानी ने साल 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी की थी. दोनों की शादी गोवा में हुई थी. अनीता के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ताल से अपने करियर की शुरुआत की थी. अनीता को नागिन और ये हैं मोहब्बतें जैसे सुपरहिट सीरियलों में देखा गया है. उनकी टीवी क्वीन एकता कपूर संग भी अच्छी  दोस्ती है. 

Advertisement
  • 7/7

Photos- Anita Hassandandani Official Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement