कौन है ये लड़का जिसके साथ वारयल हो रही है सुहाना खान की फोटो?

शाहरुख की बेटी सुहाना की फिर फोटो वायरल. कौन है ये विदेशी बॉय जिसके साथ सुहाना ने दिया पोज?

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक बार फिर अपनी एक नई तस्वीर को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. इस बार सुहाना की ये लेटेस्ट फोटो उनके गर्ल गैंग के साथ नहीं है बल्कि एक यंग हैंडसम बॉय के साथ हैं. आखि‍र कौन है ये लड़का जि‍सके गले लगकर सुहाना फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं?

सुहाना खान की तस्वीरें हुईं वायरल, दिखा ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक

Advertisement

सुहाना के फैन पेज पर पोस्ट की गई ये तस्वीर किसी पार्टी में क्ल‍िक की गई है. सुहाना के फैन्स इस लड़के को उनका कॉलेज फ्रेंड बता रहे हैं. बता दें पिछले दिनों ही सुहाना की इस पार्टी से कई और तस्वीरें भी जारी हुईं थीं जिनमें वह अपनी मां गौरी खान के साथ नजर आईं थीं. सुहाना के इस पार्टी इस लुक की काफी तारीफ भी हुई. सिल्वर शाइन वन पीस लुक में सुहाना बॉलीवुड की ग्लैम डॉल से कम नजर नहीं आईं.

स्विमिंग पूल में सुहाना का कूल लुक, बिकिनी फोटो फिर viral

सुहाना के लुक्स और आए दिन वायरल हो रहीं तस्वीरों को ये देखकर कहा जा सकता है कि उनका भी सपना अपने पिता की तरह शानदार एक्टर बनना है. हालांकि रिपोट्र्स में मुताबिक, शाहरुख फिल्हाल चाहते हैं कि सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें फिर ही करियर को लेकर कोई फैसला करें.

Advertisement

पिछले दिनों गौरी खान ने सुहाना के जन्मदिन पर बेटी की ये शानदार तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे देखने के बाद सुहाना को बॉलीवुड रेडी स्टार किड कहा जाने लगा है, इसकी वजह है सुहाना का कैमरा के सामने नजर आ रहा कॉन्फिडेंस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement