जैकलीन फर्नांडीज-कियारा आडवाणी संग रिलेशन की खबरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी

Sidharth Malhotra on affair with Jacqueline Fernandez and Kiara Advani करण जौहर के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी और जैकलीन फर्नांडीज संग अफेयर की खबरों का सच बताया.

Advertisement
 जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा (इंस्टाग्राम) जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

कॉफी विद करण-6 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आदित्य रॉय कपूर संग शिरकत की. सिद्धार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अटकलों पर खुलकर बात की. उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग ब्रेकअप पर रिएक्ट किया. साथ ही कियारा आडवाणी और जैकलीन फर्नांडीज संग अफेयर की खबरों का सच बताया.

जैकलीन फर्नांडीज के बारे में बोलते हुए सिद्धार्थ ने कहा- ''जैकलीन अद्भुत हैं. जब भी मैं उनके साथ हैंगआउट करता हूं मुझे बहुत मजा आता है. फिल्म ए जेंटलमैन के समय हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हुई. लेकिन हमने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया है. हम बस दोस्त हैं और साथ में घूमते फिरते हैं. हम दोनों के बीच बहुत सारी बातें समान हैं. जैकी क्रेजी हैं और वे हमेशा खुश रहती हैं. वैसे खबरें थी कि जैकलीन के साथ बढ़ती नजदीकियों की वजह से सिद्धार्थ का आलिया से ब्रेकअप हुआ था.''

Advertisement

इन दिनों सिद्धार्थ के न्यूकमर कियारा आडवाणी संग रिलेशन की खबरें चर्चा में हैं. इस पर बोलते हुए एक्टर ने कहा, ''मेरे बारे में अखबार में जो भी अफवाहें छपती हैं, रियल लाइफ में मैं उससे कम एंजॉय करता हूं. काश वे सभी बातें सच होती. कियारा प्यारी हैं. हम भविष्य में साथ काम करेंगे. लेकिन अभी मैं सिंगल हूं.'' करण जौहर ने सिद्धार्थ और कियारा को मिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्टर ने सभी बातों को खारिज किया.

वहीं ब्रेकअप के बाद आलिया भट्ट के साथ रिश्ते पर बोलते हुए सिद्धार्थ ने कहा- ''हम लोग उसके बाद नहीं मिले हैं. हमारा रिलेशन सामान्य है. मुझे नहीं लगता रिश्ते में कोई कड़वाहट आई है. मैं आलिया को डेट करने से पहले भी काफी समय से जानता था. जब दो लोग साथ रहने का फैसला नहीं करते हैं, तो कोई न कोई वजह तो होती है.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement