रितेश पांडेय का कांवर गीत 'मेरा भोला है भंडारी' का धमाल, देखें वीडियो

Ritesh Pandey Bhojpuri Kanwar Geet, New Bhojpuri Hit Song, भोजपुरी गाना: भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के चार्ट बस्‍टर सिंगर रितेश पांडेय का कांवर गीत मेरा भोला है भंडारी रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

Advertisement
Ritesh Pandey Bhojpuri Kanwar Geet, New Bhojpuri Hit Song, भोजपुरी गाना Ritesh Pandey Bhojpuri Kanwar Geet, New Bhojpuri Hit Song, भोजपुरी गाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के चार्ट बस्‍टर सिंगर रितेश पांडेय का कांवर गीत 'मेरा भोला है भंडारी' रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर तहलका मचाए हुए है. सावन की चौथी सोमवारी से पहले रितेश पांडेय का यह गाना आरवीएफ इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.

इस गाने में रितेश पांडेय भी धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं. इस गाने को रितेश पांडेय ने गाया है. इसमें लिरिक्‍स प्रभु विष्‍णुपुरी का और म्‍यूजिक छोटे राउत का है.

Advertisement

इस सावन रितेश पांडेय का यह पहला कांवर गीत है, जो उनके फैंस के साथ-साथ शिवभक्‍तों को भी खूब पसंद आ रहा है. रितेश पांडेय ने कहा कि भोले भंडारी दुनिया में आए कोरोना से भी निजात दिलाएंगे. उन्होंने अपने फैन्स से कहा, 'बाबा का आशीर्वाद और आपका प्‍यार है. मेरी कामना है दोनों हमेशा मुझ पर बनी रहे.'

रितेश ने बिहार के लोगों से कोरोना वायरस से बचने की भी अपील की और कहा कि आज हम घर में सुरक्षित रहें, तो आने वाले कई सावन हम बाबा की पूजा कर पाएंगे. इसलिए अपने घरों में रहें. मास्‍क लगाएं. हाथ साबुन से धोएं और जब बहुत बोर हो जाएं, तो मेरे गाने को सुनकर इंजॉय करें.

देखें रितेश पांडे का नया गाना...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement