पारस छाबड़ा ने किया प्यार का इजहार, घुटनों पर बैठकर माहिरा शर्मा को किया प्रपोज!

पारस माहिरा को रिंग के साथ प्रपोज करते हैं, वहीं माहिरा ब्लश करने लगती हैं और उनका प्रपोजल स्वीकार करती हैं. पारस-माहिरा के शूट का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती बरकरार है. दोनों के साथ में दो म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. अब उनका तीसरा सॉन्ग भी जल्द रिलीज होने वाला है.

पारस ने किया माहिरा शर्मा को प्रपोज

इन दिनों पारस और माहिरा अपने नए गाने के लिए शूट कर रहे हैं. पिछले दो गानों की तरह ये भी एक रोमांटिक वीडियो होने वाला है. शूट का एक बिहाइंड द सीन वीडियो फैनक्लब पर वायरल हो रहा है. इसमें पारस-माहिरा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. पारस माहिरा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हैं. पारस के प्यार के इजहार का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल है.

Advertisement

टीवी शो इश्कबाज फेम श्रेनू पारिख को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में एडमिट

पारस माहिरा को रिंग के साथ प्रपोज करते हैं, वहीं माहिरा ब्लश करने लगती हैं और उनका प्रपोजल स्वीकार करती हैं. पारस-माहिरा के शूट का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वीडियो में माहिरा ग्रीन थाई स्लिट गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं. पारस-माहिरा के इससे पहले रिलीज हुए दोनों म्यूजिक वीडियो (बारिश और हैशटैग लव सोणिए) हिट हुए थे.

अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, कहा- उन्हें नहीं बताया वे कोरोना पॉजिटिव हैं

पारस-माहिरा की दोस्ती बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी. दोनों पहले दिन से साथ थे. बाद में उनकी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होती चली गई. पारस और माहिरा ने गेम के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ दिया. पारस ने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर कर माहिरा शर्मा का उनकी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया किया था. पारस-माहिरा अक्सर साथ में हैंगआउट करते हैं. वे अपनी साथ में तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement