Film Wrap: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट लिस्ट लीक, करण ओबेरॉय को रेप केस में जमानत

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

तो बिग बॉस 13 में नजर आएंगे ये 23 सेलेब्स, लिस्ट के लीक होने का दावा  

बिग बॉस फैंस की सीजन 13 को लेकर उत्सुकता चरम पर है. कहा जा रहा है कि सलमान खान का ये शो सितंबर में ऑनएयर होगा. शो के थीम, कॉन्सेप्ट, कंटेस्टेंट्स और लोकेशन को लेकर तमाम जानकारियां सामने आई हैं. मगर लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर है. सीजन 13 के लिए भी टीवी-बॉलीवुड के नामी सेलेब्स के नाम चर्चा में हैं. IB टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से 23 कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट लीक होने का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी को शो के लिए अप्रोच किया गया है. कइयों ने शो में आने की हामी भर दी है, लेकिन वे कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मीडिया में खबर कंफर्म नहीं कर रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इन 23 कंटेस्टेंट्स के नाम पर...

Advertisement

जज ने लगाई पुलिस को फटकार, एक्टर करण ओबेरॉय को रेप केस में जमानत  

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को मुंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी है. करण पिछले एक महीने से जेल में बंद थे. उन पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. करण और ये महिला साल 2016 से रिलेशनशिप में थे. करण के वकील दिनेश तिवारी के मुताबिक, जस्टिस रेवाती मोहिते-डेरे ने इस मामले में महिला और पुलिसवालों की आलोचना की और 50,000 रुपये के मुचलके पर एक्टर को जमानत दे दी.

इन तस्वीरों में क्या है जो लोग कीकू को बता रहे हैं तुषार कपूर का हमशक्ल?  

कपिल शर्मा के शो की रौनक कीकू शारदा अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. कॉमेडियन ने ट्विटर पर पुरानी फोटोज शेयर की हैं. ये चारों थ्रोबैक फोटोज उनके पहले फोटोशूट की हैं. करियर के शुरुआती दिनों की इन तस्वीरों में कीकू शारदा को पहचान पाना मुश्किल है. इन्हें शेयर करते हुए कीकू ने लिखा- जब मुझे कहा गया कि अगर एक्टिंग करनी है तो पहले तस्वीरें खिंचवाओ...मेरा पहला फोटोशूट (पोर्टफोलिया).

Advertisement

वेस्टर्न लुक, गले में मंगलसूत्र: चर्चा में है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें  

प्रियंका चोपड़ा इस वक्त मुंबई आई हुई हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. प्रियंका चोपड़ा इस दौरान कैजुअल लुक में दिखीं. वो काफी खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने डेनिम जैकेट और ट्राउजर पहना हुआ था. वेस्टर्न लुक में प्रियंका का देसी टच देखने को मिला. प्रियंका डेनिम जैकेट पर मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस की ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साथ ही प्रियंका ने चश्मा भी लगाया हुआ था.

KRK ने उड़ाया सलमान का मजाक, पूछा कब मिलेगा कटरीना कैफ को नेशनल अवॉर्ड?

सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हो गई है. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए. लेकिन एक्टर कमाल राशिद खान ने इसे सलमान खान के करियर की सबसे बेकार फिल्म बताया है. इसी के साथ उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ का मजाक भी उड़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement