शिल्पा शिंदे का फेवरेट है ये बिग बॉस सदस्य? कंटेस्टेंट को बताया रियल

शिल्पा शिंदे बिग बॉस 13 को कम फॉलो कर रही हैं. शिल्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्ट्रेस से बिग बॉस 13 को लेकर सवाल पूछा गया. जानें उन्होंने क्या कहा.

Advertisement
शिल्पा शिंदे-सलमान खान शिल्पा शिंदे-सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे सीजन 12 के वक्त खुलकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करती दिखी थीं. लेकिन शिल्पा शिंदे के ओपिनियन पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल भी मचता था. जिसके बाद एक्ट्रेस ट्विटर-इंस्टाग्राम पर कम एक्टिव रहने लगीं. शिल्पा शिंदे सीजन 13 को कम फॉलो कर रही हैं.

शिल्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक्ट्रेस से बिग बॉस 13 को लेकर सवाल पूछा गया. जवाबा में शिल्पा ने कहा- ''मुझे नहीं पता .मैंने जब तक बिग बॉस नहीं देखा मैं कुछ नहीं कह सकती. मैंने जितने बिग बॉस 13 के प्रोमो देखे हैं मुझे असीम रियाज सच्चे और ईमानदार लगे हैं.'' शिल्पा ने वीडियो में खुलकर तो कुछ कहा नहीं. लेकिन असीम की तारीफ करना बताता है कि वे उनके फेवरेट हैं.

Advertisement

असीम रियाज के स्ट्रॉन्ग गेम की हो रही तारीफ

शिल्पा शिंदे के फैंस एक्ट्रेस को फॉलो करते हुए असीम रियाज को सपोर्ट करने का दावा कर रहे हैं. बता दें, बिग बॉस सीजन 13 में नजर आ रहे असीम रियाज को शो में आने से पहले कोई नहीं जानता था. वे इंटरनेशनल मॉडल हैं और कई एड्स और ब्रैंड्स के लिए शूट कर चुके हैं. शुरुआत में उनकी बिग बॉस जर्नी कमजोर लगी थी. जब पहला टास्क परफॉर्म किए बिना उन्होंने छोड़ दिया था.

लेकिन धीरे धीरे असीम रियाज ने स्ट्रॉन्ग खेलना शुरू किया है. असीम रियाज बिग बॉस के गेम को समझने लगे हैं. कम समय में असीम रियाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. सोशल मीडिया पर असीम की सिद्धार्थ शुक्ला संग दोस्ती के चर्चे हैं. दोनों का बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement