Advertisement

मनोरंजन

जिगरी दोस्त हैं ये रिश्ता फेम मोहिना-गौरव, एक्ट्रेस बोलीं- मेरा मेकअप चुराता था

aajtak.in
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • 1/9

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर्स मोहिना कुमारी और गौरव वाधवा बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर साथ में सोशल मीडिया पर लाइव भी आते हैं. दोनों फ्रेंडशिप गोल्स देते हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्टर्स ने अपने पुराने दिनों को याद किया है और बताया कि वो कैसे दोस्त बने.

  • 2/9

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में गौरव ने बताया, 'मैं मोहिना को बहुत लंबे समय से जानता हूं. मैंने इनके डांस को फॉलो किया. मैंने इनका झलक दिखलाजा भी देखा था, मुझे कभी नहीं लगा था कि आगे चलकर हम साथ काम करेंगे.'

  • 3/9

'जब ये रिश्ता के सेट पर मैं पहुंचा तो मुझे पता चला कि मोहिना नाम की लड़की शो में कीर्ति का किरदार निभा रही हैं. मुझे ये नहीं पता था कि ये वो ही मोहिना हैं. शो में मेरा एक एंट्री सीन था, ट्रैफिक जाम वाला, जिसमें बहुत कम लोग थे. तब मैंने इन्हें देखा तो मुझे लगा कि ये तो वो ही मोहिना हैं तो मुझे फैन मोमेंट फील हुआ. शो में वो मेरी बहन बनी थीं, मैं बहुत एक्साइटेड था.'

Advertisement
  • 4/9

वहीं मोहिना ने कहा, 'मैंने जब गौरव को सीन करते हुए पहली बार देखा तो लगा कि कोई तोड़ एक्टर आया है. मुझे तुरंत ही गौरव के लिए रिस्पेक्ट आ गई. बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें पहली बार देखते ही आपके मन में रिस्पेक्ट आ जाती है. इसके बाद हमारी दोस्ती हुई और फिर वो रिस्पेक्ट चकनाचूर हो गई (हंसते हुए). '

  • 5/9

आगे मोहिना ने कहा, हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई. सेट पर हम फ्रेंड्स बने थे, लेकिन जिगरी वाली जो दोस्ती थी वो ग्रीस में हुई थी. ग्रीस में हमने बहुत मस्ती की थी. हम बहुत गप्प लगाते थे.'

  • 6/9

इसके अलावा मोहिना ने बताया कि सेट पर गौरव उनका मेकअप चोरी कर लेते थे. इस पर गौरव बोले- चुराता नहीं था कभी-कभी यूज कर लेता था.

Advertisement
  • 7/9

मोहिना ने ये भी बताया कि गौरव जब सो जाता है तो उसे उठाना बहुत मुश्किल हो जाता है. उसको कॉल पर कॉल करते रहो पर वो कभी नहीं उठाएगा. इस पर गौरव ने कहा कि मैं जब भी सोता हूं तो फोन साइलेंट करके सोता हूं.

  • 8/9

मालूम हो कि शो में मोहिना कीर्ति और गौरव शुभम के किरदार में थे. दोनों भाई-बहन थे. रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों हर मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ होते हैं.

  • 9/9

फोटोज- मोहिना कुमारी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement