Advertisement

मनोरंजन

वेंडेल रॉड्रिक्स के अंतिम संस्कार में पहुंचे अरशद वारसी, नदारद रहे स्टार्स

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • 1/7

मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. गोवा में उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. गुरुवार को वेंडेल रॉड्रिक्स का फ्यूनरल हुआ और चर्च मीट रखी गई.

  • 2/7

वेडेंल की चर्च मीट में 200-300 लोग पहुंचे. चर्च लोगों से खचाखच भरा हुआ था.

  • 3/7

एक्टर अरशद वारसी भी उनके फ्यूनरल में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वो कभी भी वेंडेल को नहीं भूल सकते. अच्छा दोस्त हमेशा मददगार होता है. फ्यूनरल में अरशद वारसी तो नजर आए लेकिन पूरा बॉलीवुड नदारद रहा.

Advertisement
  • 4/7

वेंडेल की मौत के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है.

  • 5/7

बता दें कि वेंडेल ने अपने करियर की शुरुआत लैक्मे कॉस्मेटिक्स, गार्डन वरेली और डिबीयर्स के लिए डिजाइनिंग के साथ की थी.

  • 6/7

वे होमोसेक्शुएल थे और उन्होंने साल 2002 में पेरिस में जेरोम मारेल के साथ शादी रचाई थी.

Advertisement
  • 7/7

वे गे राइट्स एक्टिविस्ट भी थे और इस मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखते थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement