Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday शिल्‍पा शेट्टी, अनदेखी तस्वीरें

aajtak.in
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/41

बॉलीवुड में कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली शानदार एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन हैं. 8 जून, 1975 को जन्मी इस अदाकारा के बर्थडे पर आइए  देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें.

  • 2/41

शिल्‍पा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्‍म बाजीगर में एक सह अभिनेत्री का किरदार निभा कर की थी.

  • 3/41

2006 में मदुरई की एक अदालत ने शिल्‍पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ अश्‍लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया.

Advertisement
  • 4/41

सेलब्रिटी बिग ब्रदर के दौरान शिल्‍पा पर जेड गुडी ने कथित रूप से नस्‍लीय टिप्‍पणी जिससे दुनिया भर में जेड गुडी की आलोचना हुई. इसके बाद शिल्‍पा ने वो रियलिटी शो जीत लिया.

  • 5/41

शिल्‍पा पर यह भी आरोप लगा कि उन्‍होंने राज कूंद्रा की शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी. हालांकि बाद में राज कूंद्रा की पत्‍नी ने इसके लिए माफी मांग ली.

  • 6/41

1994 में ही उन्‍होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में काम किया जो हिट रही.

Advertisement
  • 7/41

1994 में आई फिल्‍म आग में शिल्‍पा को पहली मुख्‍य भूमिका मिली.

  • 8/41

1994 में ही शिल्‍पा की एक और फिल्‍म आई जिसका नाम आओ प्‍यार करें था.

  • 9/41

उसके बाद दोनों बिग बॉस के लॉन्‍च समारोह में मिले.

Advertisement
  • 10/41

लेकिन वर्ष 2000 में उनका ब्रेकअप हो गया और अक्षय ने ट्विंकल खन्‍ना से शादी कर ली.

  • 11/41

फिल्‍म अपने में शिल्‍पा ने सनी देयोल की पत्‍नी का किरदार निभाया था. यह फिल्‍म हिट साबित हुई.

  • 12/41

वर्ष 1997 में तेलुगु फिल्‍म 'वीदेवा दानी बाबू' में काम करने के अलावा शिल्‍पा ने सलमान खान के साथ 'औजार' फिल्‍म में भी काम किया.

  • 13/41

शिल्‍पा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्‍म बाजीगर में एक सह अभिनेत्री का किरदार निभा कर की थी.

  • 14/41

शिल्‍पा के पिता का नाम सुरेंद्र शेट्टी तथा उनकी मां का नाम सुनंदा शेट्टी है.

  • 15/41

शिल्‍पा शेट्टी का जन्‍म मैंगलोर में हुआ था.

  • 16/41

शिल्‍पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्‍स स्‍कूल हाईस्‍कूल की पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई की.

  • 17/41

22 नवंबर 2009 को शिल्‍पा ने राज कूंद्रा के साथ शादी कर ली.

  • 18/41

शिल्‍पा शेट्टी और अक्षय कुमार के रिश्‍ते खूब चर्चा में रहे.

  • 19/41

शिल्‍पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्‍यांगना हैं और अपने स्‍कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्‍टन भी रह चुकी हैं.

  • 20/41

5 फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी अदाकाराओं में से एक हैं.

  • 21/41

वर्ष 2000 में अक्षय कुमार के साथ शिल्‍पा फिल्‍म धड़कन में नजर आई जिसमें उनके काम को बहुत तारीफ मिली.

  • 22/41

5 फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी अदाकाराओं में से एक हैं.

  • 23/41

साल 2004 शिल्‍पा के लिए अच्‍छा साबित हुआ और सलमान खान के साथ उनकी फिल्‍म गर्व हिट साबित हुई.

  • 24/41

वर्ष 2003 में शिल्‍पा का परिवार विवादों में घिर गया जब उनके परिवार के अंडरवर्ल्‍ड के साथ कथित रिश्‍तों की खबर आई.

  • 25/41

2005 में ही शिल्‍पा ने अपनी बहन शमीता और मनोज वाजपेयी के साथ फिल्‍म 'फरेब' में काम किया.

  • 26/41

साल 2004 शिल्‍पा के लिए अच्‍छा साबित हुआ और सलमान खान के साथ उनकी फिल्‍म गर्व हिट साबित हुई.

  • 27/41

2005 में शिल्‍पा ने फिल्‍म 'दस' में काम किया.

  • 28/41

2005 में शिल्‍पा ने फिल्‍म 'दस' में काम किया जिसमें उनके साथ संजय दत्त, अभिषेक बच्‍चन और जायेद खान जैसे कलाकार थे.

  • 29/41

2005 में शिल्‍पा ने फिल्‍म 'दस' में काम किया जिसमें उनके साथ संजय दत्त, अभिषेक बच्‍चन और जायेद खान जैसे कलाकार थे.

  • 30/41

15 अप्रैल 2007 को एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने शिल्‍पा को सबके सामने किस कर लिया जिससे एक बार फिर शिल्‍पा विवादों में घिर गई.

  • 31/41

2007 में फिल्‍म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में भी शिल्‍पा ने काम किया था और यह फिल्‍म हिट रही थी.

  • 32/41

1998 में उन्‍होंने 'परदेसी बाबू' में काम किया जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया.

  • 33/41

फिल्‍म 'फिर मिलेंगे' में शिल्‍पा के अभिनय की खूब तारीफ हुई.

  • 34/41

22 नवंबर 2009 को शिल्‍पा ने राज कूंद्रा के साथ शादी कर ली.

  • 35/41

रवीना टंडन के साथ शिल्‍पा शेट्टी.

  • 36/41

फिर 2002 में शिल्‍पा ने अनिल कपूर और करिश्‍मा कपूर के साथ फिल्‍म 'रिश्‍ते' में काम किया.

  • 37/41

शिल्‍पा की एक छोटी बहन हैं शमीता शेट्टी हो खुद भी एक अभिनेत्री हैं.

  • 38/41

शिल्‍पा पर यह भी आरोप लगा कि उन्‍होंने राज कूंद्रा की शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी. हालांकि बाद में राज कूंद्रा की पत्‍नी ने इसके लिए माफी मांग ली.

  • 39/41

2006 में मदुरई की एक अदालत ने शिल्‍पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ अश्‍लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया.

  • 40/41

2006 में शिल्‍पा की फिल्‍म 'शादी कर के फंस गया यार' आई लेकिन यह फिल्‍म नहीं चली.

  • 41/41

वर्ष 2003 में शिल्‍पा का परिवार विवादों में घिर गया जब उनके परिवार के अंडरवर्ल्‍ड के साथ कथित रिश्‍तों की खबर आई. सुनंदा शेट्टी ने तब एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि ये सब उनकी बेटी की छवि खराब करने की साजिश है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement