Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday माधुरी, धक-धक गर्ल की अनदेखी तस्‍वीरें

aajtak.in
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/38

हिन्‍दी सिनेमा के फलक पर माधुरी दीक्षित का नाम स्‍वर्णिम अक्षरों से लिखा हुआ है. लोग उन्‍हें उनके फिल्‍मों में अभिनय के साथ उनके बेजोड़ डांस के लिए भी जानते हैं. माधुरी 15 मई को अपना 49वां जन्‍मदिन मना रही हैं.

  • 2/38

बेशक माधुरी दीक्षित की उम्र बढ़ रही है, लेकिन उनका जलवा अब भी बरकरार है.

  • 3/38

माधुरी ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और आज तक लोगों का मनोरंजन करते आई हैं.

Advertisement
  • 4/38

माधुरी को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वो माइक्रोबायोलोजिस्ट बनना चाहती थीं.

  • 5/38

'धक-धक करने लगा' और न जाने ऐसे कितने ही गीतों के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाली माधुरी दीक्षित अपने बेहतरीन डांस से बॉलीवुड में जगह बना चुकी हैं.

  • 6/38

माधुरी ने फिल्म 'देवदास' के गाने 'काहें छेड़े मोहे' में करीब 30 किलो का वजनदार लहंगा पहना है.

Advertisement
  • 7/38

मराठी परिवार में जन्‍मी माधुरी के पिता का नाम शंकर और मां का नाम स्‍नेहलता है.

  • 8/38

माधुरी ने कथक डांस सीखा है और यही पढ़ाई उनके फिल्‍मों के जरिए डांस के रूप में भी देखने को मिलती है.

  • 9/38

माधुरी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्‍म दिए, जिनमें बेटा, साजन, राम लखन, खलनायक प्रमुख हैं.

Advertisement
  • 10/38

1984 में आई फिल्‍म अबोध से माधुरी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत की.

  • 11/38

1999 में माधुरी ने अमेरिका में काम कर रहे भारतीय मूल के डॉक्‍टर श्रीराम नेने से शादी की. माधुरी और श्रीराम नेने के दो बेटे हैं.

  • 12/38

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का चा‍र बार फिल्‍मफेयर का अवार्ड जीत चुकी माधुरी को पहला फिल्‍मफेयर 1991 में फिल्‍म ‘दिल’ के लिए मिला था.

  • 13/38

राजश्री प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ की निशा के लिए लिए भी माधुरी को 1995 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला.

  • 14/38

विश्‍व प्रसिद्घ चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन ने माधुरी की ‘हम आपके हैं कौन’ 50 बार से ज्‍यादा देखने की बात कबूली थी.

  • 15/38

मकबूल माधुरी की सुंदरता पर इतने फिदा थे कि उन्होंने माधुरी को लेकर एक फिल्‍म का निर्देशन किया. फिल्‍म का नाम था गजगामिनी.

  • 16/38

गजगामिनी में माधुरी के अलावा शाहरुख खान और नसीरुद्दीन शाह ने भी काम किया था.

  • 17/38

फिल्म गजगामिनी ने बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया था.

  • 18/38

2008 में माधुरी को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्‍कार ने नवाजा.

  • 19/38

2001 में फोर्ब्‍स ने माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा के पांच सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली लोगों की सूची में स्‍थान दिया.

  • 20/38

फिल्‍म दिल में माधुरी दीक्षित ने आमिर खान के साथ काम किया.

  • 21/38

फिल्‍म बेटा में माधुरी ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था.

  • 22/38

माधुरी कथक नृत्‍य की बेजोड़ डांसर मानी जाती हैं.

  • 23/38

हिन्‍दी सिनेमा में 90 का दशक अगर माधुरी दीक्षित के दशक के नाम कहा जाए तो कोई अतिश्‍योक्ति नहीं होगी.

  • 24/38

1990 में दिल, 91 में साजन, 92 में बेटा, 93 में खलनायक, 94 में हम आपके हैं कौन और 1995 में राजा जैसी फिल्‍मों के जरिए हिन्‍दी फिल्‍म की अभिनेत्रियां माधुरी बनने का ख्‍वाब देखने लगी.

  • 25/38

उनकी फिल्‍म हम आपके हैं कौन ने बाक्‍स आफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए.

  • 26/38

माधुरी की फिल्‍म ने ‘हम आपके हैं कौन’ ने पूरे भारत में 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं विदेशों में फिल्‍म ने 15 करोड़ रुपये कमाए.

  • 27/38

बॉलीवुड फिल्‍मों में माधुरी की खासी मांग रही है. एक समय था जब विदेशों में माधुरी के स्टेज शो की काफी डिमांड थी.

  • 28/38

माधुरी ने 1999 में अमेरिका में काम कर रहे पेशे से डॉक्‍टर श्रीराम नेने के विवाह किया.

  • 29/38

कई खास प्रशंसकों के अलावा मकबूल फिदा हुसैन भी माधुरी के प्रशंसकों में से एक हैं.

  • 30/38

1984 में आई फिल्‍म अबोध से माधुरी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत की.

  • 31/38

2001 में फोर्ब्‍स ने माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा के पांच सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली लोगों की सूची में स्‍थान दिया.

  • 32/38

शाहरुख खान के साथ भी माधुरी ने कई फिल्‍में की हैं, जिनमें प्रमुख हैं.. अंजाम, दिल तो पागल है और देवदास.

  • 33/38

अपना पहला फिल्‍मफेयर माधुरी को आमिर खान के साथ की गई फिल्‍म दिल के लिए मिला था.

  • 34/38

फिल्‍म देवदास में माधुरी ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था. जिसके लिए माधुरी को सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला था.

  • 35/38

फिल्‍म दयावान में माधुरी ने विनोद खन्‍ना के साथ कई हॉट सीन किए.

  • 36/38

माधुरी ने अपने डांस से हरेक दर्शक को मंत्रमुग्‍ध कर दिया.

  • 37/38

माधुरी अपने पति श्रीराम नेने और मिथुन चक्रवर्ती के साथ.

  • 38/38

इंद्र कुमार की फिल्‍म 'राजा' में माधुरी ने नए हीरो संजय कपूर के साथ काम किया था. संजय कपूर, अनिल कपूर और बोनी कपूर के छोट भाई हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement