Advertisement

मनोरंजन

Umang 2020: सलमान-शाहरुख समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने की शिरकत, PHOTOS

aajtak.in
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • 1/22

मुंबई में रविवार शाम उमंग 2020 का आयोजन किया गया. पुलिसवालों के सम्मान के लिए होने वाला ये इवेंट बॉलीवुड स्टार्स से भरा हुआ था. बॉलीवुड के तमाम सितारे इस इवेंट में शामिल हुए. कईयों ने अपने स्टाइलिश अंदाज में रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा तो बाकी स्टार्स ने अपनी परफॉरमेंस से स्टेज पर आग लगाई. आइए बताएं किन स्टार्स ने इस इवेंट में शिरकत की:

  • 2/22

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन उमंग 2020 में उन्होंने शिरकत की. शाहरुख यहां कैजुअल लुक में पहुंचे.

  • 3/22

शाहरुख खान के साथ-साथ इवेंट में सलमान खान भी पहुंचे. सलमान खान ब्लैक पैंट-सूट में हैंडसम लग रहे थे.

Advertisement
  • 4/22

टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में जल्द नजर आने वाले एक्टर ईशान खट्टर भी उमंग 2020 का हिस्सा बने. सफेद कुर्ते और पायजामे संग ईशान ने पर्पल ओवरकोट पहना था.

  • 5/22

इस इवेंट में कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री सारा अली खान नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर संग देखने को मिली. इन दोनों ने साथ में कैमरा को पोज दिए और बातचीत की.

  • 6/22

बॉलीवुड की धकधक गर्ल की केमिस्ट्री उनकी साथी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ देखने को मिली. ना सिर्फ ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे को देखकर खुश थीं बल्कि साथ में पोज भी देती नजर आईं. मनीषा और माधुरी के लुक्स भी किलर थे.

Advertisement
  • 7/22

टाइगर श्रॉफ इस इवेंट में कूल लुक में पहुंचे. टाइगर ने डेनिम के साथ ब्लैक शर्ट और ब्लैक ब्लेजर पहना था.

  • 8/22

अनन्या पांडे इवेंट में एकदम राजकुमारी बनकर पहुंची थीं. उनका येलो लहंगा बेहद खूबसूरत था. इवेंट के दौरान उनकी केमिस्ट्री विद्या बालन संग देखने को मिली. पर्पल कलर की साड़ी में विद्या बालन भी खूबसूरत लग रही थीं.

  • 9/22

वरुण धवन पुलिसवालों के सम्मान के लिए आयोजित इस इवेंट में कार्गो पैंट और जैकेट पहने पहुंचे. इसके साथ उन्होंने अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की टी-शर्ट पहनी थी.

Advertisement
  • 10/22

जहां कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर संग समय बिता रहे थे वहीं सारा अली खान की अनिल कपूर से मुलाकात हुई. सारा और अनिल की मुलाकात रेड कारपेट पर हुई, दोनों ने हंसते हुए बातचीत की और कैमरा को पोज भी दिए.

  • 11/22

अनिल कपूर की खुशी तब देखने वाली थी जब वो प्रियंका चोपड़ा से मिले. अनिल-प्रियंका ने एक दूसरे को गले लगाया और पैपराजी के लिए पोज भी दिए.

  • 12/22

इस इवेंट में एक्ट्रेसेज की साड़ियों को जलवा अलग ही था. जाह्नवी कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अलावा कटरीना कैफ भी खूबसूरत सफेद और गोल्डन साड़ी पहने नजर आईं.

  • 13/22

वहीं एक्ट्रेस तब्बू भी ग्रे कलर की स्टाइलिश साड़ी में रेड कारपेट पर उतरीं. उनका लुक बहुत खूबसूरत था.

  • 14/22

ऋतिक रोशन इस इवेंट में डैपर लुक में नजर आए. ब्लू एंड ब्लैक डेनिम संग ब्लैक टर्टलनैक और ब्लैक ब्लेजर में ऋतिक बेहद हैंडसम लग रहे थे.

  • 15/22

एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस इवेंट में एथनिक ब्यूटी बनकर पहुंची. तारा ने बेहद खूबसूरत क्रीम एंड ब्लैक लहंगा पहना था और उनके माथे की बिंदी बहुत सुन्दर लग रही थी.

  • 16/22

तारा के अलावा कृति सेनन भी सफेद और गोल्डन रंग के लहंगे में उमंग 2020 में पहुंचीं. कृति ने इस इवेंट के दौरान कई पुलिसवालों और मीडिया के साथ फोटो खिंचवाईं.

  • 17/22

विक्की कौशल इस इवेंट में क्लासी लुक में नजर आए. उनका ब्लू पैंट सूट एकदम बढ़िया था और वे बहुत अच्छे लग रहे थे.

  • 18/22

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस इवेंट में कैजुअल लुक में पहुंचे. ब्लैक पैंट और ग्रे टी-शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू ब्लेजर पहना था जो काफी खूबसूरत था.

  • 19/22

गली बॉय के एमसी शेर यानी एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस इवेंट में पहुंचे. ब्लैक जैकेट और गोल्ड चेन में एक्टर का स्वैग देखते ही बना.

  • 20/22

इस इवेंट में कई और स्टार्स भी देखने को मिले. जान्हवी कपूर-कार्तिक आर्यन और अनिल-प्रियंका के अलावा अर्जुन कपूर और जितेन्द्र भी साथ में पोज देते नजर आए.


फोटो सोर्स: योगेन शाह

  • 21/22

  • 22/22

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement