Advertisement

मनोरंजन

महाकाली की इस एक्ट्रेस का रीयल लाइफ अंदाज है काफी जुदा, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/7


कलर्स के पॉपुलर शो महाकाली की एक्ट्रेस पूजा शर्मा आजकल छोटे पर्दे पर छाई हुई हैं. इस शो में वह काली मां का रोल अदा कर रही हैं.  मां काली के पावरफुल रोल को बेहद ही संजीदगी से निभाकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. पूजा इससे पहले महाभारत शो में द्रौपदी के रोल से चर्चा में आई थीं. पर्दे पर इतने संजीदे रोल निभाने वाली यह एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी चुलबुली और मस्तमौला है.

  • 2/7

पूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम  तस्वीरें उनके नेचर के बारे में बहुत कुछ बयां करती है. वह रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.

  • 3/7

पूजा को वेस्टर्न के साथ एथनिक लुक से भी प्यार है. साड़ी पहनना उन्हें पसंद है और वह इसमें काफी कंफर्टेबल भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

पूजा इस तस्वीर में बेहद चुलबुली दिख रही हैं. पूजा का ये अंदाज उनकी रियल लाइफ को दर्शाता है. वह सेट पर दोस्तों के साथ काफी मस्ती करती रहती हैं. उन्हें घूमना-फिरना का भी शौक है.

  • 5/7

शो के एक्टर सौरभ राज जैन के साथ पूजा का यह मस्ती भरा अंदाज तो देखें. क्या आप सोच सकते हैं महाकाली पाउट भी बनाती होंगी.

  • 6/7

पूजा 'फेमिना मिस इंडिया' 2006 में टॉप टेन फाइनलिस्ट में से एक रह चुकी हैं. पूजा ने शो 'तेरी मेरी लव स्टोरी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने सीरियल 'अजब गजब घर जमाई' और 'पवित्र रिश्ता' में काम किया है.

Advertisement
  • 7/7


शो महाकाली की वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है. इसलिए वह शो के पोस्टर के सामने फोटो क्लिक कराती हुई दिखीं. बता दें, महाकाली के लुक के लिए उन्हें 4 घंटे से ज्यादा समय लगता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement