भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों शो 'एक नजर' में आ रही हैं. शो में मोनालिसा डायन के किरदार में हैं. मोनालिसा का ये किरदार फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
अब एक्ट्रेस ने बाथटब में रिलैक्स करते हुए फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में मोनालिसा काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
फोटोज
इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा-Candles, Music , Bubbles,
Bliss ... #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby
बता दें कि ये फोटोज मोनालिसा ने शो नजर के लिए शूट कराई हैं. फोटोशूट को देखकर लग रहा है कि ये किसी रोमांटिक सीक्वेंस के लिए शूट कराया है. बाथटब में मोनालिसा ने कई केंडिड पोज भी दिए हैं.
वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस
भोजपुरी सेंसेशन हैं. इन दिनों वो छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं. इससे पहले
वो बिग बॉस में आई थी. बिग बॉस से मोनालिसा को बेहद पॉपुलैरिटी हासिल हुई.
शो में मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी के साथ उनकी तिकड़ी काफी हिट रही थी.
पर्सनल
लाइफ में मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते छाई रहती हैं.
भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत उनके पति हैं. उनकी शादी जनवरी 2017 में हुई थी.
फोटोज- इंस्टाग्राम