Advertisement

मनोरंजन

ये आखिरी स्टंट कर 'खतरों के खिलाड़ी' 9 के विनर बने पुनीत पाठक

aajtak.in
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/9

खतरों के खिलाड़ी 9 का खिताब कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने जीत लिया है. फिनाले स्टंट को टॉप 3 कंटेस्टेंट्स आदित्य नारायण, रिद्धिमा पंडित और पुनीत पाठक ने किया. फिनाले स्टंट को सबसे पहले पुनीत फिर रिद्धिमा और अंत में आदित्य नारायण ने परफॉर्म किया.

जानते हैं उस आखिरी स्टंट के बारे में जिसे जीतकर पुनीत शो के विजेता बने.


  • 2/9

फिनाले का आखिरी स्टंट बेहद खतरनाक था. इसमें कंटेस्टेंट को हाथ बांधकर गाड़ी के ऊपर बैठना था. फिर ताला चाबी से हाथ खोलने थे. हाथ खुलने के बाद गाड़ी से ट्रॉलर पर कूदना था. ट्रॉलर में दो बॉक्स रखे गए थे, एक में फ्लेयर और एक में कटर था. आगे बढ़ते हुए जाली को कटर से काटना था. ट्रॉलर पर लगी एक सीढ़ी से ट्रॉलर की छत पर जाना था. छत से चॉपर पर बैठने था. फिर चॉपर से नदी में बने एक प्लेटफॉर्म पर एक फ्लेयर फेंकना था. जिसके बाद धमाका होगा और स्टंट खत्म हो जाएगा.

  • 3/9

पुनीत ने तेजी से स्टंट किया. दिलचस्प बात ये है कि पुनीत को सीजन 9 की शुरुआत से अंत तक एक भी फीयर फंदा नहीं मिला. उन्होंने हर स्टंट को पहली बार में ही बेहतरीन तरीके से किया. तस्वीर में पुनीत के हाथ बंधे हुए हैं. उन्हें सबसे पहले ताला-चाबी से अपने हाथ खोलने हैं.

Advertisement
  • 4/9

हाथ खोलने के बाद ट्रॉलर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे पुनीत.

  • 5/9

ट्रॉलर के अंदर पहुंचकर पुनीत को वहां मौजूद दो बॉक्स खोलने थे. उन्हें थोड़ा टाइम लगा लेकिन वे कामयाब रहे.

  • 6/9

ट्रॉलर की छत पर जाते हुए पुनीत का फिर एक और लॉक से सामना हुआ. ये ताला खोलने में उन्हें वक्त लगा.

Advertisement
  • 7/9

ट्रॉलर की छत पर पहुंचने के बाद पुनीत चॉपर में बैठ रहे हैं.

  • 8/9

चॉपर से नदी में पुनीत ने फ्लेयर फेंका. जिसके बाद विस्फोट हुआ.

  • 9/9

स्टंट पूरा होने के बाद पुनीत ने चैन की सांस ली. वे काफी खुश नजर आए. जिस वक्त पुनीत स्टंट कर रहे थे दूसरे कंटेस्टेंट्स उनके लिए लगातार हूटिंग करते नजर आए.


PHOTOS: VOOT/TWITTER

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement