Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: अमिताभ की नाती नव्या नवेली की दिलचस्प लाइफ

aajtak.in
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • 1/14

श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आप भी इन फोटोज को देखेंगे तो समझ जाएंगे कि नव्या की डिक्शनरी में Bore शब्द की कोई जगह ही नहीं है!

  • 2/14

 नव्या ने हाल ही में सेवनओक्स स्कूल से अपनी ग्रैजुएशन  कंप्लीट की है.

  • 3/14

वैसे नव्या का स्टाइल देखकर सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि नव्या जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.

Advertisement
  • 4/14

हालांकि अमिताभ चाहते हैं कि नव्या पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें.

  • 5/14

नव्या अभी सिर्फ 19 साल की हैं और फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती कर रही हैं.

  • 6/14

नव्या ने अपनी मम्मी श्वेता बच्चन के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Advertisement
  • 7/14

नव्या फ्रेंड्स के साथ भी खूब मस्ती करती हैं और इनकी पिक्चर्स भी खूब शेयर करती हैं.

  • 8/14

नव्या का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अगस्तया है.

  • 9/14

पिछले दि‍नों अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या के नाम एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने उन्हें बेझिझक आगे बढ़ने और अपने दम पर जिंदगी जीने कई बातें कही थी. इसके जवाब में नव्या ने कहा था, 'नानू, मैं इसका पूरा पालन करूंगी.'

Advertisement
  • 10/14

वेस्टर्न ही नहीं, नव्या को इंडियन ड्रेसेज भी बहुत पसंद हैं.

  • 11/14

कुछ समय पहले नव्या ने पर्शियन बॉल में अपना डेब्यू किया था. उनका यह स्टाइल भी बेहद खूबसूरत था.

  • 12/14

नव्या की पार्टी तस्वीरें हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

  • 13/14

हालांकि नव्या की मम्मी श्वेता को उनकी यह बात पसंद नहीं है.

  • 14/14

हाल ही में श्वेता ने एक कॉलम में एक खुली चिट्ठी के रूप में  डांट लगाते हुए लिखा था कि नव्या की तस्वीरें को मुद्दा न बनाया जाए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement