Advertisement

मनोरंजन

असिस्टेंट का खुलासा, सुशांत के पैसों से रिया कराती थी पूजा

तनुश्री पांडे
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 1/8

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद सुशांत के परिवार और फैन्स में खुशी की लहर है. उधर इस मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत के असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

  • 2/8

सुशांत के असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य ने आज तक के साथ खास बातचीत में कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, "मैं सुशांत भईया के साथ उनकी परछाई की तरह रहा हूं. मैं उनके साथ तीन साल तक रहा हूं."

  • 3/8

अंकित ने बताया, "अचानक जब मैं अपने गांव से वापस लौटा तो अगस्त 2019 में उनका पूरा स्टाफ बदला जा चुका था. उनके नए बॉडी गार्ड्स ने मुझे अंदर प्रवेश नहीं करने दिया."

Advertisement
  • 4/8

अंकित ने कहा, "मुझे लगता है कि रिया मैडम ने पूरा स्टाफ ही बदल दिया दिया. उन्होंने ऐसा क्यों किया ये मुझे नहीं पता."

  • 5/8

अंकित ने बताया, "उनके नए स्टाफ ने मुझे बताया कि रिया मैडम शॉपिंग, खाने और पूजा से संबंधित चीजों में बहुत पैसे खर्च किए थे. उनके नए कर्मचारियों ने मुझे बताया कि लगातार पूजा पाठ हो रहा है. मुझे नहीं पता कि ये पूजा किस चीज के लिए की जा रही थी."

  • 6/8

"सुशांत भईया बहुत मस्ती के मूड में रहा करते थे. वो मुझे अपने छोटे भाई की तरह ही ट्रीट किया करते थे. लेकिन जब उन्होंने सितंबर 2019 में मेरा सारा अमाउंट क्लीयर कर दिया तो मैं उनसे मिला. वो मुझे थोड़े बदले हुए लगे."

Advertisement
  • 7/8

अंकित ने बताया कि उन्हें डार्क सर्किल्स हो गए थे और वो मुझे बहुत डिप्रेशन में लग रहे थे. सुशांत भईया कभी भी अपने रूम को अंदर से लॉक नहीं किया करते थे. उन्होंने पिछले तीन साल में ऐसा कभी नहीं किया था. मैं उनके साथ रहा हूं. मैं पूरे दावे के साथ ये बात कह सकता हूं.

  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement