Advertisement

मनोरंजन

कपिल से दोगुनी फीस लेते हैं सुनील ग्रोवर, जानें कितनी है प्रॉपर्टी

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 1/10

3 अगस्त को अना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले सुनील ग्राेवर बतौर कॉमेड‍ियन काफी पॉपुलर हैं. गुत्थी, चुटकी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे मशहूर किरदार निभाकर वह दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.

  • 2/10

उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि वह कपिल शर्मा से दोगुनी फीस एक शो के लिए चार्ज करते हैं. बताया जा रहा है कि ये 15-16 लाख रुपये के बीच है.

  • 3/10

बचपन में ऐसे क्यूट दिखने वाले सुनील ग्रोवर को कॉमेडी एक्ट्स का बादशाह माना जाता है. वह सिर्फ रूप बदल कर कॉमेडी करने में नहीं बल्क‍ि अलग अलग आवाजों से भी दर्शकों को खूब हंसाते हैं.

Advertisement
  • 4/10

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर की प्रॉपर्टी करीब 2.3 मिलि‍यन यानी 15 करोड़ रुपये के बीच है. फिल्मों से उनकी कमाई हर साल करीब 22 लाख होती है.

  • 5/10

बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर गब्बर इज बैक में सुनील एक खास रोल में दिख चुके हैं. वहीं टीवी का एक ऐपिसोड करने के सुनील ग्रोवर 10 लाख रुपये लेते हैं.

  • 6/10

सुनील ग्रोवर इन दिनों कुछ विज्ञापनों में भी नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि एंडोर्समेंट से उनको करीब 25 लाख की कमाई होती है.

Advertisement
  • 7/10

सुनील ग्रोवर की पर्सनल इंवेस्टमेंट्स 9.6 करोड़ की हैं और उनके पास 1.5 करोड़ की कीमत की तीन लग्जरी कारें हैं.

  • 8/10

मुंबई में सुनील जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत 2.5 करोड़ के करीब बताई जाती है. उनकी पॉपुलैरिटी को देखकर अनुमान है कि आने वाले समय में उनकी कमाई 200 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.

  • 9/10

अपने कॉमिक अंदाज के अलावा सुनील ग्रोवर लंबे समय तक सुर्ख‍ियों में रहे कपिल शर्मा के साथ अपनी लड़ाई को लेकर. काफी समय तक उनके शो पर साथ काम करने के बाद दोनों के बीच जो तनाव बढ़ा उससे शो की पूरी टीम ही बिखर गई.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि कपिल ने बाद में अपनी गलती की माफी भी मांगी लेकिन सुनील उनके शो पर नहीं लौटे. हालांकि ट्यूबलाइट की प्रमोशन के लिए सलमान खान की पसंद सुनील ग्रोवर ही रहे.
Pics: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement