Advertisement

मनोरंजन

फिल्म देखने साथ फिर शाहिद के भाई के साथ पहुंची श्रीदेवी की बेटी

aajtak.in
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • 1/13

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हाल ही में फिर एक बार शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म देखने पहुंची.

  • 2/13

ये दोनों साथ में हॉलीवुड फिल्म बेबी ड्राइवर देखने आए थे जिसे हाल में अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.

  • 3/13

इससे पहले भी ये दोनों साथ में एक हॉलीवुड फिल्म देखने आए थे. ये थी प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड मूवी - बेवॉच.

Advertisement
  • 4/13

उस समय भी दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं और इस बार भी दोनों को साथ में कैजुअल स्टाइल में खासा पसंद किया जा रहा है.

  • 5/13

बताया जा रहा था कि शाहिद अपने भाई की जाह्नवी कपूर के साथ इन आउटिंग्स से खुश नहीं हैं और यह बात उन्होंने ईशान से कही भी थी.

  • 6/13

लेकिन भाई की बात को दरकिनार करते हुए ईशान लगातार जाह्नवी कपूर से मिल रहे हैं.

Advertisement
  • 7/13

वहीं जाह्नवी कपूर भी ईशान के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आती हैं.

  • 8/13

वैसे बद्रीनाथ की दुलहनिया देखने भी जाह्नवी कपूर अपने दोस्त ईशान खट्टर के साथ ही पहुंची थीं.

  • 9/13

हालांकि खबर ये भी है कि जाह्नवी कपूर इन दिनों मीडिया से खुश नहीं हैं. उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत उनको लेकर गढ़ी जा रहीं गॉसिप्स से है.

Advertisement
  • 10/13

जाह्नवी कपूर को लेकर कहा गया था कि करण जौहर की पार्टी में वह रणबीर कपूर पर डोरे डाल रही थीं. अपने आइकन और फेवरेट एक्टर के बारे में ऐसी बात सुनकर जाह्नवी कपूर को बेहद दुख हुआ है.

  • 11/13

वैसे जाह्नवी कपूर के साथ ही ईशान का कैजुअल स्टाइल हमें बहुत अच्छा लगा. चर्चा है कि जाह्नवी कपूर और ईशान जल्द ही फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स के रीमेक में साथ नजर आएंगे.

  • 12/13

इससे पहले चर्चा थी कि दोनों हिट मराठी फिल्म सैराट के रीमेक में नजर आएंगे. लेकिन इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.

  • 13/13

वैसे, जाह्नवी कपूर इन दिनों श्रीदेवी के साथ उनकी आने वाली फ‍िल्म मॉम के प्रमोशन में भी जुटी हैं. PICS: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement