Advertisement

मनोरंजन

शादी का सवाल पूछ फंसे सलमान, सिद्धार्थ ने यूं की दबंग खान की बोलती बंद

aajtak.in
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/8

हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस 13 में आने से पॉपुलैरिटी दोगुनी बढ़ गई है. सिद्धार्थ टीवी के फेमस एक्टर होने के अलावा मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी हैं. बीते एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से बड़ा सवाल पूछ डाला.

  • 2/8

दरअसल, सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा कि आपको शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए? इसका सिद्धार्थ शुक्ला ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

  • 3/8

सिद्धार्थ ने सलमान खान की बात का तुरंत जवाब देते हुए कहा- जैसी आपको चाहिए, सेम. सिद्धार्थ की हाजिर जवाबी ने होस्ट सलमान खान की बोलती बंद कर दी.

Advertisement
  • 4/8

सलमान खान थोड़ी देर मुस्कुराते रहे, बाकी घरवाले और सिद्धार्थ भी हंसने लगे. सलमान खान कुछ बोल ही नहीं पाए. वे चुपचाप हंस रहे थे.

  • 5/8

फिर सलमान खान ने सिद्धार्थ से कहा कि वो मिलना बहुत मुश्किल है. जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला ने भी कहा- सर, वही तो हो रहा है. फिर सलमान ने कहा- मुझे फिर भी मिल जाती है, लेकिन... बहुत मुश्किल है.

  • 6/8

बाद में सलमान खान ने सिद्धार्थ से पूछा कि आप किसी लड़की में क्या क्वॉलिटी देखते हैं? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- कंपैटिबिलिटी हो और लॉयल हो.

Advertisement
  • 7/8

सिद्धार्थ की ये क्वॉलिटी सुनने के बाद सलमान खान ने कहा कि ऐसी लड़की मिलना संभव है. मालूम हो सिद्धार्थ शुक्ला का कई एक्ट्रेसेस संग नाम जुड़ चुका है.

  • 8/8

रश्मि देसाई के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर की खबरें थीं. हालांकि दोनों ने कभी इसे ऑफिशियल नहीं किया. शो में दोनों लड़ते हुए दिखते हैं. मगर जब भी साथ आते हैं स्क्रीन पर छा जाते हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement