Advertisement

मनोरंजन

रश्मि पर सिद्धार्थ का दावा- खुद पीछे आती है, गोवा तक पहुंच गई थी

aajtak.in
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता क्या कहलाता है, इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. दोनों की नफरतें देखकर फैंस का अंदाजा है कि कभी वे रिलेशनशिप में रहे थे. अपकमिंग एपिसोड में इससे पर्दा उठता हुआ नजर आ रहा है.

  • 2/10

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में रश्मि और खुद के अतीत को पहली बार बताते हुए नजर आएंगे. वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान के सामने सिद्धार्थ और रश्मि एक बार फिर से लड़ेंगे.

  • 3/10

दरअसल, कॉलर ने सिद्धार्थ से सवाल पूछा कि जब शो शुरू होने से पहले आप रश्मि को सॉरी बोल चुके थे, तो शो में लड़ने की क्या जरूरत है? जिसके बाद सिद्धार्थ ने कहा कि रश्मि ने पिटारा खोला है. फिर रश्मि ने दावा किया कि उनकी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कभी नहीं बनी.

Advertisement
  • 4/10

तब जाकर रश्मि देसाई को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- ''आपको बताऊं कब-कब बनी है और क्या-क्या बनी है. नहीं ना.''

  • 5/10

बाद में दोनों का आपस में खूब झगड़ा होता है. तब सिद्धार्थ कहते हैं- ''बाहर की बातें कर रही है. जिस दिन मैं आ गया ना समझ में आएगा उसको. पीछे आती है खुद गोवा तक पहुंच गई थी.''

  • 6/10

सिद्धार्थ शुक्ला के इस बयान ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. हो सकता है कि उन्हें आने वाले दिनों में रश्मि और सिद्धार्थ के रिश्ते का पूरा सच जानने को मिले.

Advertisement
  • 7/10

वैसे भी इस हफ्ते घर से अरहान खान के एविक्ट होने की खबरें हैं. घर में अरहान के आने से रश्मि देसाई का गेम काफी स्ट्रॉन्ग हुआ था.

  • 8/10

अब अरहान के एविक्शन के बाद रश्मि देसाई के गेम में क्या बदलाव आता है, ये देखना मजेदार होगा. इन दिनों रश्मि और असीम की दोस्ती शो में देखने को मिल रही है.

  • 9/10

अरहान के जाने के बाद रश्मि के पास सिर्फ असीम रियाज का सपोर्ट रहेगा. असीम के अलावा विशाल आदित्य सिंह भी रश्मि के साथ हैं. नए साल में बिग बॉस में कई और मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.


Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: INSTAGRAM/VOOT

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement