Advertisement

मनोरंजन

DIWALI PARTY: शाहरुख के घर सितारों का जमवाड़ा, नहीं दिखीं गौरी

aajtak.in
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • 1/5

दिवाली का त्योहार बस कुछ दिनों की दूरी पर है और बी टाउन में अभी से सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया है. दिवाली पार्टी की शुुरुआत सलमान खान ने बहन अर्पिता के घर से की तो फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के घर हुई. इसके बाद तीसरी पार्टी हुई बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के घर जहां पर फराह खान से लेकर करण जौहर तक नजर आए लेकिन होस्ट शाहरुख की पार्टनर गौरी कहीं नहीं दिखीं. शाहरुख ने ये शानदार पार्टी अपने घर मन्नत में रखी.

  • 2/5

शाहरुख की दिवाली पार्टी में उनकी करीबी दोस्त फराह खान अर्जुन कपूर, संजय कपूर, नताशा पूनावाला, करण जौहर और आनंद एल राय  नजर आए.  पार्टी की फोटो शेयर करते हुए फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि एक और स्टार ने अपने घर में पार्टी रखी.

  • 3/5

फराह ने शाहरुख के साथ एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे सबसे हैंडसम दोस्त शाहरुख.

Advertisement
  • 4/5

फराह के अलावा शाहरुख खान की वाइफ गौरी ने भी पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. 

  • 5/5

पार्टी में सुनील शेट्टी और नेहा धूपिया भी नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement