Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS संजू बाबा ने दी गणपति बप्पा को इमोशनल विदाई

aajtak.in
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • 1/5

संजय दत्त गणपति बप्पा में गहरी आस्था रखते हैं. ये बात उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म भूमि के लिए गणेश आरती गाकर साबित भी की थी.

  • 2/5

अब मौका था गणपति विसर्जन का. इसके लिए भी संजू बाबा पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. इसमें पत्नी मान्यता और बेटा  शहरान और बेटी इकरा भी शामिल थी.

  • 3/5

इन तस्वीरों में संजू बाबा बड़े प्यार से बेटी को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

संजू बाबा और पत्नी मान्यता दोनों ही बहुत साधारण से कपड़ों में पूरी आस्था के साथ बप्पा को विदा करते दिख रहे हैं.

  • 5/5

गणपति उत्सव शुरू हुआ, तो वो पत्नी मान्यता के साथ गणेश वंदना भी करते नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement