Advertisement

मनोरंजन

महाश‍िवरात्रि पर सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया ने की भोले की आराधना, Photos

aajtak.in
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • 1/8

सलमान खान की कथ‍ित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर कैमरे पर कम ही नजर आती हैं. लेकिन सलमान के साथ वे किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसी ही उनकी एक तस्वीर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, महाश‍िवरात्रि पर श‍िव की आराधना करते यूलिया की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

  • 2/8

श‍िवलिंग की आराधना करते हुए यूलिया की इस तस्वीर में वे सलवार सूट में नजर आ रही हैं. हाथ जोड़े और आंखें बंद किए वे पूजा करती देखी जा सकती हैं.

  • 3/8

उन्होंने फोटो साझा कर लोगों को महाश‍िवरात्री की बधाई दी. साथ ही यह भी लिखा कि वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें प्यार और ज्ञान मिला.

Advertisement
  • 4/8

बात करें यूलिया और सलमान के रिश्तों की, तो दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. दोनों को अक्सर इवेंट्स पर साथ देखा जाता है.

  • 5/8

यूलिया ने सलमान खान की रेस 3 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. वहीं एक्ट‍िंग डेब्यू की बात करें तो वे 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं. हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कुछ फाइनल नहीं किया गया है.

  • 6/8

पिछले दिनों 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर सलमान खान ने पार्टी होस्ट की थी जिसमें यूलिया वंतूर भी मौजूद थीं.

Advertisement
  • 7/8

कुछ समय पहले सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे यूलिया और मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ आधी रात को साइकिल राइड करते नजर आए थे.

  • 8/8

सलमान खान के 54वें बर्थडे पार्टी में भी यूलिया मौजूद थीं. पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यूलिया सलमान को किस कर रही थीं.


फोटोज: Iulia Vantur Instagram


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement