Advertisement

मनोरंजन

बर्थडे पर फैंस संग सलमान ने काटा केक, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

aajtak.in
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/8

भांजी के आने से सलमान खान का 54वां बर्थडे दोहरी खुशी से भर गया है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर फैंस उन्हें डबल बधाई दे रहे हैं. फैंस को धन्यवाद देते हुए सलमान ने उनके साथ केक कटिंग की और फोटो भी खिंचवाए.

  • 2/8

मेहबूब स्टूडियो के बाहर सलमान ने केक कट किया. इस मौके पर पैपराजी भी वहां मौजूद थी.

  • 3/8

सलमान के लिए फैंस के दिल में आज भी कहीं ज्यादा प्यार है. उनके जन्मदिन पर एक फैन को सलमान से केक के साथ स्पॉट किया गया.

Advertisement
  • 4/8

सलमान भी हर बार की तरह इस बार भी फैन का दिल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने फैन का मान रखा और उनके साथ केक कट‍िंग भी की.

  • 5/8

बता दें सलमान की बहन अर्प‍िता खान शर्मा ने 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने भाई सलमान के जन्मदिन के मौके पर सी-सेक्शन डिलीवरी के जरिए भाई को यह खास तोहफा दिया है.

  • 6/8

बर्थडे के इस बेस्ट गिफ्ट के लिए सलमान ने ट्वीट करते हुए अर्प‍िता और आयुष को धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों से उनकी भांजी आयत को आशीर्वाद देने को भी कहा.

Advertisement
  • 7/8

26 दिसंबर की देर रात भी सलमान की केक कटिंग सेरेमनी हुई थी. केक कटिंग के दौरान उनकी फैमिली भी साथ नजर आई.

  • 8/8

फोटोज: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement