Advertisement

मनोरंजन

ऋचा चड्ढा का खुलासा, प्रपोज करने के बाद 10 मिनट के लिए सो गए थे अली फजल

aajtak.in
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • 1/10

ऋचा चड्ढा और अली फजल की इस साल अप्रैल में शादी होने वाली थी. कोरोना वायरस के कहर मचाने के बाद कपल ने अपनी शादी की डेट को आगे खिसका दिया है. अब एक इंटरव्यू में ऋचा ने अली फजल के मैरिज प्रपोजल को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

  • 2/10

ब्राइड्स टुडे को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने अली के प्रपोजल के बारे में बताते हुए कहा- मालद्वीप ट्रिप के दौरान अली ने एक रोमांटिक डिनर प्लान किया था. मुझे लगा था कि ये मेरे बर्थडे के लिए था.

  • 3/10

मुझे बिल्कुल भी शक नहीं हुआ था कि ये शादी के लिए प्रपोजल होगा. हमने खाना खत्म किया. हम शैंपेन पी रहे थे तब अली ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया. वो घुटनों पर नहीं बैठा, ना ही उसके पास रिंग थी, लेकिन ठीक है.

Advertisement
  • 4/10


ऋचा ने बताया- इसके बाद रेत पर अली ने 10 मिनट तक नींद ली. मुझे लगता है वो इसलिए था क्योंकि अली के दिमाग में प्रपोजल को लेकर काफी स्ट्रेस होगा.

  • 5/10

अली संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बोलते हुए ऋचा ने कहा- हमें 2013 में फिल्म फुकरे के लिए इंट्रोड्यूस किया गया था. ये हमारी पहली मुलाकात थी. अली ने कमरे में एंट्री ली और दरवाजे के पैनल को पुलअप किया. मुझे ये अजीब लगा था.

  • 6/10

अली ने बताया कि उन्हें ये कूल लगा इसलिए ऐसा किया. अली ने कहा कि वे अक्सर ऋचा को फोन करते थे और कहते कि मैं तुम्हारे घर के आसपास हूं, साथ में मिलकर एक कॉफी पी सकते हैं.

Advertisement
  • 7/10


लेकिन सच तो ये था कि अली उस समय ऋचा के घर के आसपास होते ही नहीं थे. ऋचा के हां कहने पर वे तेज गाड़ी चलाकर उनसे मिलने के लिए जाते थे.

  • 8/10

ऋचा ने ये भी बताया कि अली ने उन्हें आई लव यू कहने में तीन महीने लगा दिए थे. इस बात को याद करते हुए ऋचा ने कहा- हम मेरे घर पर थे और चैप्लिन देख रहे थे. मैं अली को एंजॉय करता देख खुश थी कि अली का टेस्ट मेरे जैसा है.

  • 9/10

उस वक्त मैंने अली को आई लव यू कहा था. लेकिन मुझे आई लव यू का जवाब देने में अली को 3 महीने लगे. मालूम हो, अली और ऋचा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement