Advertisement

मनोरंजन

रश्मि की बैंक स्टेटमेंट लीक होने का दावा, अरहान ने अकाउंट से निकाले लाखों!

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता बना भी और टूटा भी. रश्मि के सामने अरहान की धोखाधड़ी आई. उनकी पहली शादी और बच्चे का खुलासा हुआ. ऐसी भी खबरें आईं कि अरहान ने रश्मि की गैरमौजूदगी में उनके अकाउंट से पैसे निकाले.

  • 2/8

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट के लीक होने का दावा किया जा रहा है. इसे रश्मि के फैंस ने शेयर किया है.

  • 3/8

इस स्टेटमेंट में दावा है कि अरहान खान ने एक्ट्रेस के अकाउंट से लाखों रुपये निकाले. वो भी तब जब रश्मि देसाई बिग बॉस के घर में लॉक थीं.

Advertisement
  • 4/8

हालांकि वायरल हो रही इस बैंक स्टेटमेंट में कितनी सच्चाई है, क्या ये रश्मि की ही बैंक स्टेटमेंट हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने आया है.

  • 5/8

वायरल हो रही बैंक स्टेटमेंट में शिवानी अजय कुमार देसाई का नाम लिखा हुआ है. शिवानी को रश्मि का ओरिजिनल नाम बताया जा रहा है. बैंक स्टेटमेंट शेयर कर रश्मि के फैंस अरहान को ट्रोल कर रहे हैं.

  • 6/8

#FraudArhaanKhan ट्रेंड हो रहा है. साथ हीं रश्मि के फैंस ने अरहान खान को एक्ट्रेस के पैसे वापस करने को कहा है. अरहान को चोर बुलाया जा रहा है.

Advertisement
  • 7/8

रश्मि के एक दूसरे फैन ने दावा किया है ये सब देख रश्मि डिप्रेशन में चली गई थीं. वो अरहान की वजह से मुश्किलों का सामना कर रही हैं. लेकिन हम रश्मि के फैंस उन्हें जरूर प्रोटेक्ट करेंगे.

  • 8/8


बता दें, बिग बॉस 13 में सलमान खान ने रश्मि देसाई के सामने अरहान खान को लेकर खुलासा किया था. सलमान ने ही रश्मि को अरहान की सच्चाई से रूबरू कराया था. जिसके बाद अरहान-रश्मि के रिश्ते में तनाव आने लगा.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement