Advertisement

मनोरंजन

गुरमेहर से पहले रणदीप हुड्डा को ये बयान भी लाए विवादों में...

aajtak.in
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/6

रणदीप हुड्डा एक ट्वीट को लेकर विवाद में हैं. मामला जुड़ा है डीयू स्टूडेंट गुरमेहर से. गुरमेहर की पोस्ट पर वीरेंद्र सहवाग ने तो रिएक्शन दिया था, उस पर रणदीप ने स्माइली वाले ट्वीट के साथ प्रतिक्र‍िया दी थी.

  • 2/6

इस स्माइली के पोस्ट करने से कई लोगों को लगा कि रणदीप हुड्डा की यह स्माइली गुरमेहर कौर को ट्रोल करने के लिए है. पूजा भट्ट ने भी उनको ट्विटर पर इसके लिए फटकार लगाई थी.

  • 3/6

इन सब के रहते रणदीप ने अपनी सफाई में फेसबुक पर एक पोस्‍ट शेयर की. उन्‍होंने लिखा - एक मजाक के लिए मुझे फांसी पर लटकाया नहीं जाए. वीरू ने एक मजाक किया था और उस पर हंसने की बात मैं स्‍वीकार करता हूं. वह बेहद ही मजाकिया इंसान हैं और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह ट्वीट किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है.

Advertisement
  • 4/6

यह पहला मौका नहीं है जब रणदीप विवाद में घि‍रे हों. इससे पहले भी रणदीप ने गुड़गांव का नाम गुरुग्राम होने पर तीखी आलोचना की थी.

  • 5/6

रणदीप का कहना है कि गुड़गांव के नाम बदलने पर उन्हें एंटी नेशनल होने का टैग मिल गया था. साथ ही उन्हें संस्कृति और परंपरा पर भाषण भी सुनाया गया था.

  • 6/6

मूरथल गैंगरेप केस के दौरान भी रणदीप को काफी भला-बुरा सुनना पड़ा था.उनके मुताबिक मीडिया सिर्फ टीआरपी लेने के लिए इस खबर को सेंसेशनल बना रहा था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement