Advertisement

मनोरंजन

रामायण की TRP गिरी, टॉप-5 से बाहर, इस नए शो ने मारी धमाकेदार एंट्री

aajtak.in
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • 1/7

बार्क की 23वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में दंगल के शो ज्योति ने धमाकेदार एंट्री मारी है. वहीं लगातार दूसरी बार सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो पहले स्थान पर बना हुआ है. सरप्राइजिंग ये है कि रामायण की टीआरपी में इस बार गिरावट देखने को मिली है. जानते हैं 23वें हफ्ते के टॉप-5 शोज के बारे में.

  • 2/7

पिछले हफ्ते की तरह बाबा ऐसो वर ढूंढो नंबर वन शो बना हुआ है. शो के लेटेस्ट ट्रैक को काफी पसंद किया जा रहा है. सास बहू ड्रामे से लोग एंटरटेन हो रहे हैं.

  • 3/7

दूसरे नंबर पर है दूरदर्शन नेशनल का शो श्री कृष्णा. पिछले हफ्ते भी ये शो इसी पोजिशन पर था. मालूम हो, श्री कृष्णा को रामानंद सागर ने बनाया था.

Advertisement
  • 4/7

महाभारत की टीआरपी में उछाल आया है. शो चौथे से तीसरे नंबर पर आ गया है. सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ये महाभारत स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रही है.

  • 5/7

दंगल के शो महिमा शनिदेव की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. ये शो तीसरे नंबर से खिसक कर चौथे पर आ गया है.

  • 6/7


पांचवें नबंर पर दंगल के नए शो ज्योति ने एंट्री मारी है. हालांकि ज्योति का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है. लेकिन इस शो के आने से रामायण को टॉप 5 रेस में जगह नहीं मिली है.

Advertisement
  • 7/7

दंगल की रामायण की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते ये शो पांचवें नंबर पर था. गुरमीत चौधरी और देबीना के शो में इन दिनों भगवान राम सीता की खोज करते करते सुग्रीव के पास पहुंचे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement