Advertisement

मनोरंजन

रामायण: लक्ष्मण को हंसता देख बोले यूजर्स- किलर है स्माइल, वायरल हुई तस्वीरें

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 1/7

जब से टीवी पर रामायण शुरू हुई है तभी से लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सुनील लहरी सोशल मीडिया पर छाए हैं. फैंस उनकी एक्टिंग, लुक्स, एनर्जी और स्माइल के कायल हो गए हैं.

  • 2/7

सोशल मीडिया पर रामायण का एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लक्ष्मण अपनी पत्नी उर्मिला से कहते है- आज महाराज राम क्या कहेंगे लक्ष्मण अयोध्या आकर आलसी हो गया है.

  • 3/7

इस पर उर्मिला कहती हैं- अभी कुछ नहीं हुआ है, फलाहार तो करते जाइए. अभी तो महाराज मताओं को प्रणाम करके अपने कक्ष में भी नहीं आए हैं. इस पर लक्ष्ण पूछते हैं तुमसे किसने कहा. तो उर्मिला मुस्कुराते हुए कहती हैं- मेरे गुप्तचरों ने.

Advertisement
  • 4/7

ये सुन लक्ष्मण के चेहरे पर एक मुस्कान देखने को मिलती है. सोशल मीडिया लक्ष्मण की इस मुस्कान का पागल हो गया है.

  • 5/7

एक यूजर ने लिखा- लक्ष्मण जी की स्माइल भी किलर है. पहली बार हंसता हुआ देखा.

  • 6/7

इसके अलावा सुनील लहरी की कई पुरानी अनदेखी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि सुनील ने कुछ एक फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement
  • 7/7

फोटोज- ट्विटर

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement