Advertisement

मनोरंजन

श्रीकृष्णा की यशोदा कन्नड़ सिनेमा में हैं प्रोड्यूसर, कितना बदल गया लुक?

aajtak.in
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • 1/8

रामानंद सागर के एपिक शो श्रीकृष्णा का 3 मई से दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट शुरू हो गया है. इस शो को हमेशा से ही भरपूर प्यार मिला है. बता दें कि ये शो 1993 में रिलीज हुआ था. शो के हर कैरेक्टर ने अपनी एक पहचान बनाई है.

  • 2/8

सीरियल में यशोदा मैय्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दामिनी कंवल शेट्टी ने भी फैंस के दिलों में अपनी एक पहचान बनाई. एक्ट्रेस की एक्टिंग को सराहा गया.

  • 3/8

फिलहाल वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन दामिनी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं.

Advertisement
  • 4/8

दामिनी कन्नड़ सिनेमा की प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

  • 5/8



दामिनी ने श्रीकृष्णा के अलावा अलिफ लैला और परंपरा जैसे शोज में भी काम किया है.

  • 6/8


दामिनी ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. उन्होंने अपना काफी समय थियेटर को दिया.

Advertisement
  • 7/8

फोटोज-इंस्टाग्राम

  • 8/8


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement