Advertisement

मनोरंजन

रियलिटी शो बना रहे हैं MSG राम रहीम, जानें क्या है कॉन्सेप्ट

aajtak.in
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/5

रेप केस का आरोप झेलने वाले राम रहीम इंसा का फिल्मों और गानों की तरफ खासा रुझान है. वह अब तक 5 फिल्में बना चुके हैं.

  • 2/5

अगर वि‍कीपीड‍िया पर दी गई जानकारी को माना जाए तो राम रहीम इंसा एक रियलिटी शो भी बना रहे हैं.

  • 3/5

बता दें कि इस रियलिटी शो का नाम आन बान शान मेरा हिंदोस्तां बताया जा रहा है.

Advertisement
  • 4/5

 बताया जाता है कि इस रियलिटी शो के जरिए राम रहीम सामाजिक कुरीतियों को सामने लाना चाहते हैं.

  • 5/5

फिलहाल यह तय नहीं है कि यह रियलिटी शो लाइव कब होगा और कौन से चैनल पर आएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement