Advertisement

मनोरंजन

BOLD सीन भी कर चुकी हैं राखी, उम्र में छोटे एक्टर के साथ हुई थीं इंटीमेट

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/7

राखी का बर्थडे 15 अगस्त को होता है. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक सशक्त अभ‍िनेत्री की है. करैक्टर रोल्स में उतरने से पहले वह कई सफल कमर्शल फिल्में भी करनी चाहिए.

  • 2/7

राखी ने बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है. खासतौर पर 1984 में आई परमा का जिक्र आज भी होता है. इस फिल्म को अपर्णा सेन ने बनाया था.

  • 3/7

फिल्म में लीड किरदार में राखी में परोमा के रोल में नजर आती हैं. वह 40 के करीब की महिला है जिसकी पहचान एक बहू, मां, काकी और पत्नी की है.

Advertisement
  • 4/7

1984 में रिलीज हुई फिल्म की कहानी में मोड़ तब आता है, जब परोमा की मुलाकात उससे उम्र में कई साल छोटे फोटोग्राफर राहुल से होती है. वह उसे एक फोटोशूट के लिए तैयार करता है और अंदर से घुट रही परोमा का उससे अफेयर हो जाता है.

  • 5/7

राहुल का किरदार निभाने वाले अभ‍िनेता का नाम है मुकुल शर्मा. वह अपर्णा सेन के पति‍ थे और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इन्हीं की बेटी हैं. राखी और मुकुल के बीच हॉट सीन उस वक्त सुर्ख‍ियों में रहे थे.

  • 6/7

सब ठीक चल रहा होता है जब परोमा को एक मैगजीन में अपनी सेमी-न्यूड तस्वीरें छपने का पता लगता है. दरअसल फोटोग्राफर राहुल उसे बिना बताए इन तस्वीरों को मैग्जीन के लिए दे देता है.

Advertisement
  • 7/7

परोमा की फैमिली को जब इस बात का पता लगता है तो वे उसे घर से निकाल देते हैं. इस झटके को परोमा सह नहीं पाती और डिप्रेशन में चली जाती है. उसकी हालत देखते हुए परिवार उसे कुछ शर्तों पर अपनाने की पेशकश करता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement