Advertisement

मनोरंजन

बाहुबली के इस सीन में थे डायरेक्टर राजामौली, क्या पहचान पाए थे आप?

aajtak.in
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/10

एक हजार करोड़ के कल्ब में शामिल हुई फिल्म बाहुबली रोजाना कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. वहीं, इसका हर एक किरदार लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने भी इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था.

  • 2/10

फिल्म के पहले पार्ट 'बाहुबली: द बिगनिंग' में 'मनोहरी' गाने से पहले के सीन को ध्यान से देखिए. इसमें बाहुबली (प्रभास) और भल्लालदेव (राणा दग्गुबती) माहिष्मति के राजद्रोही साकेत को ढूंढने राज्य की सीमाओं के बाहर निकलते हैं.

  • 3/10

 इस दौरान उन्हें सूचना मिलती है कि वह सिंहपुरम में छिपा है, जहां पर गुप्तचरों को मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसे में दोनों राजकुमार भेष बदलकर जाते हैं. लोगों का ध्यान बंटाने के लिए बाहुबली शराब बेचने वाले से शराब की मांग करता है.

Advertisement
  • 4/10

अब जब आप गौर करेंगे तो पाएंगे ये शराब बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली थे. राजामौली ने केवल 2 मिनट के लिए ही फिल्म में कैमियो रोल किया था.

  • 5/10

बाहुबली द्वारा शराब मांगने पर राजामौली उन्हें शराब देते हैं लेकिन वह बार-बार दिए हुए मटके को तोड़ देता है. इसके बाद राजामौली पूछते हैं कि पैसा है? जवाब में बाहुबली पैसा फेंकता है और कहता है कि मेरे सारे भाईयों की प्यास बुझ जाए इतना है.

  • 6/10

इसके बाद राजामौली सिक्के बटोरने लगते हैं और शराब के घड़े खोल देते हैं. यहीं से शुरू होता फिल्म का मनोहरी गाना.
आगे फोटोज में देखें फिल्म का ये सीन.

Advertisement
  • 7/10


  • 8/10


  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement