Advertisement

मनोरंजन

शाहरुख खान ने सनी लियोन के साथ मनाया 'रईस' की सफलता का जश्न

aajtak.in
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • 1/7

किंग खान की मूवी 'रईस' सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरे हुए है. 2017 में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी है 'रईस'. इसकी सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान और सनी लियोन ने खूब मस्ती की.

Pictures : Yogen Shah

  • 2/7

30 जनवरी को हुई पार्टी में शाहरुख खान ने सनी के साथ एक जीप में एंट्री ली.

  • 3/7

पार्टी की सबसे खास बात यह थी कि इस पार्टी में  शराब पर पाबंदी थी. हालांकि फिल्म में शाहरुख का किरदार एक शराब माफिया का है.

Advertisement
  • 4/7

सनी के अलावा पूरी टीम ने 'रईस' डायलॉग्स वाली टी-शर्ट पहनी थी. पार्टी में शाहरुख की टी-शर्ट पर लिखा था- शेरों का तो जमाना होता है!

  • 5/7

इस फिल्म ने 26 जनवरी को सबसे ज्यादा कलेक्शन करके नया रिकॉर्ड बनाया है.

  • 6/7

इस पार्टी में शाहरुख खान, सनी और नवाजुद्दीन सिदिकी डांस करते नजर आए. पार्टी के वेन्यू को बैरल और शराब की नकली बोतलों से सजाया हुआ था.

Advertisement
  • 7/7

जब शाहरुख से उनकी फिल्म की सफलता के लिए पूछा गया  उन्होंने बताया, 'हम अपनी फिल्म के कलेक्शन से बेहद खुश हैं. और इसके लिए सभी फैन्स को शुक्र‍िया.'



Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement