Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका की जिंदगी में खास मायने रखती हैं ये, बर्थडे पर शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद कामयाब पर्सनैलिटी हैं. लेकिन उनके सक्सेसफुल लाइफ के पीछे उनके अभ‍िनय के अलावा उनके पर‍िवार और दोस्तों का जितना सपोर्ट रहा है, उतना ही प्रियंका के कलीग्स का भी सपोर्ट रहा है. उन्हीं में से एक हैं प्रियंका की मैनेजर अंजुला अचारिया.

  • 2/8

23 मई को अंजुला के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने दोनों की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'जन्मद‍िन की ढेरों बधाई मेरी प्यारी Anj...हम कॉकटेल्स पर बड़े बड़े ख्वाब बुनते हैं और उन्हें सच भी करते हैं. हम साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं और पता है हम किसी भी स्थ‍ित‍ि में हों लेकिन कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं.'

  • 3/8

'तुम वो हो जिसपर मैं हर चीज पर पारखी नजर रखने के लिए निर्भर रह सकती हूं. मैं तुम्हें बहुत पसंद करती हूं मेरी प्यारी अंजू. ये बात प्लीज जान लो कि भले ही आज हम एक दूसरे के पास नहीं हैं इस मौके का जश्न मनाने के लिए पर तुम हमेशा खास हो'.

Advertisement
  • 4/8

अंजुला अचार‍िया दरअसल प्रियंका चोपड़ा जोनस की मैनेजर हैं. वे पहले देसी हिट्स एंटरटेनमेंट कंपनी की सीईओ थीं. दोनों ने बाद में कोलाबोरेट किया और आज दोनों एक साथ सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं.

  • 5/8

प्रियंका की शादी में भी अंजुला मौजूद थीं. वे उनके करीबी लोगों में से एक हैं. प्रियंका और उनके पर‍िवार के साथ उनकी कुछ खास तस्वीरें भी हैं.

  • 6/8

जिस तरह अंजुला, प्रियंका के लिए खास हैं, वैसे ही प्रियंका भी अंजुला की जिंदगी में बहुत अहम हैं. कई इवेंट्स में दोनों साथ नजर आईं हैं. इस बात से इतना तो साफ है कि दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं.

Advertisement
  • 7/8

अंजुला अभी द वेल नाम की न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी पर अपना ध्यान दे रही हैं, जो कि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखता है.

  • 8/8

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement