Advertisement

मनोरंजन

जोनस से प्रियंका का अफेयर! मां चाहती हैं विदेशी से न हो शादी

पूजा बजाज
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/7

प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ अफेयर को लेकर खबरों में हैं. दोनों सेलेब्स को कई बार डिनर डेट से लेकर पब्लिक प्लेसेस पर कॉजी होते हुए देखा जा चुका है. प्रियंका की जिंदगी में आए इस खास शख्स को लेकर एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने बयान दिया है.

  • 2/7

मधु चोपड़ा ने निक जोनस संग प्रियंका के अफेयर को लेकर एक अखबार से बातचीत में कहा कि वो प्रियंका की शादी किसी विदेशी के साथ सोच भी नहीं सकतीं. उन्होंने ऐसा बयान पहले भी दिया है. 

  • 3/7

एक सवाल के जवाब में मधु चोपड़ा ने कहा- 'मैं एक विदेशी संग प्रियंका की कपल के तौर पर कल्पना भी नहीं कर सकती. मेरा मानना है कि अगर पति-पत्नी एक ही कल्चर के हों तो शादीशुदा जिंदगी आसानी से कट जाती है.'

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा मधु चोपड़ा ने प्रियंका और निक के अफेयर की खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा- ये सिर्फ एक अफवाह भर है.

  • 5/7

मधु चोपड़ा ने यह भी कहा- अगर प्रियंका को कोई परफेक्ट मैच नहीं भी मिलता है और वह जिंदगी में शादी नहीं करने का फैसला करती भी हैं तो मेरा उनको पूरा सपोर्ट होगा. वह बोलीं- अगर प्रियंका कभी भी शादी नहीं करने का फैसला लेती हैं तो, मुझे इसमें कोई एतराज नहीं.'

  • 6/7

बता दें, निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. और वो प्रियंका से 10 साल छोटे हैं.

Advertisement
  • 7/7

प्रियंका से निक की मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement