Advertisement

मनोरंजन

फिर दिखेगी देवसेना-बाहुबली की जोड़ी, रोमांस नहीं इस बार होगा एक्शन

aajtak.in
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • 1/9

बाहुबली 2 की हिट जोड़ी प्रभास और अनुष्का यानि क‍ि बाहुबली और देवसेना को एक आर फिर पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं तो इस जोड़ी के फैंस के लिए खुशखबरी है. 2009 में आई तेलुगू फिल्म 'बिल्ला' अब हिंदी में रिलीज होने वाली है जिसका टीजर हाल में रिलीज किया गया.

  • 2/9

इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में दिखाई देंगे और इस फिल्म उनका लुक बाहुबली से बिलकुल अलग है. 

  • 3/9

इस फिल्म में देवसेना एक्शन रोल करती नजर आएंगी.

Advertisement
  • 4/9

जैसा कि फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी इसलिए इसमें प्रभास की बॉडी और लुक दोनों ही आज के बाहुबली से काफी अलग नजर आ रहे हैं.

  • 5/9

फिल्म में हंसि‍का मोटवानी भी एक खास रोल प्ले करती दि‍खेंगी.

  • 6/9

इस फिल्म में फैंस को अनुष्का का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलेगा.

Advertisement
  • 7/9

बिल्ला के रोल में प्रभास काफी जंच रहे हैं.

  • 8/9

इस फिल्म का तेलुगू वर्जन सुपरहिट रहा था लेकिन लगता है अब इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगा.

  • 9/9

हिंदी वर्जन में फिल्म का नाम The Return Of Rebel 2 है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement