Advertisement

मनोरंजन

ये है महेश मांजरेकर का बेटा, सलमान ने ली थी इस फिल्म के लिए मदद

aajtak.in
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • 1/10

साल 1999 में फिल्म वास्तव ने जहां संजय दत्त को बॉलीवुड में तगड़ा कमबैक कराया वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर को भी अपनी पहचान दिलाई. महेश और संजय दत्त काफी करीबी दोस्त हैं. वहीं महेश और सलमान का रिश्ता भी चर्चा में बना हुआ है, इसका कारण है महेश का बेटा सत्या मांजरेकर. 

  • 2/10

वीकिपीडिया की जानकारी के मुताबिक महेश आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेश की फैमिली में उनकी बीवी के अलावा तीन बच्चे  हैं. 

  • 3/10

महेश के बेटे सत्या को सलमान खान बहुत पसंद करते हैं. खबरों कि मानें तो फिल्म ट्यूबलाइट में उनका किरदार सत्या के स्वभाव से प्रेरित था.

Advertisement
  • 4/10

डीएनए में छपी एक खबर के मुताबिक सलमान और महेश मांजरेकर काफी अच्छे दोस्त हैं. सलमान को सत्या से काफी लगाव है.

  • 5/10

सलमान का मानना है कि सत्या में जैसी मासूमियत है वो आजकल के बच्चों में कम देखने को मिलती है. बस इसी कारण से सलमान को सत्या ने ट्यूबलाइट के उनके किरदार के लिए प्रेरित किया.

  • 6/10

बस फिर क्या था सलमान ने सत्या के सारे हावभाव को किरदार में उतारने की तैयारी शुरू कर दी और इस तरह से उनका ट्यूबलाइट वाला रोल बना.

Advertisement
  • 7/10

सत्या मराठी फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं.

  • 8/10

अपनी फैमिली के साथ सत्या.

  • 9/10

सलमान और पापा महेश के साथ एक इवेंट में सत्या.

Advertisement
  • 10/10

सत्या मांजरेकर

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement