Advertisement

मनोरंजन

सलमान ने की मदद तो भड़क गई थी ये एक्ट्रेस, आज है करोड़ों की मालकिन

aajtak.in
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/11

बात उन दिनों की है जब फेमस बॉलीवुड फोटोग्राफर जगदीश माली लाइमलाइट से बाहर थे और उनकी हालात बहुत बद्तर हो गई थी. ऐसे में वह एक्ट्रेस मिंक बरार को अधफटे कपड़ों में मुंबई की सड़कों पर मिले थे. मिंक ने सलमान खान की मदद से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया था. लेकिन जब ये बात उनकी बेटी एक्ट्रेस अंतरा माली को पता चली तो वो सलमान पर भड़कते हुए बोलीं थी कि उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है.

  • 2/11

अपने पिता की हालात पर बोलते हुए अंतरा ने बताया था कि उनके पिता शराब पीने के आदी हैं. जब वो दवाई लेना भूल जाते हैं तो घर से बाहर निकल जाते हैं.

  • 3/11

तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंतरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' से की थी. 

Advertisement
  • 4/11

साल 1999 में फिल्म प्रेमकथा आई लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने मस्त फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले किया था.

  • 5/11

फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' से पॉपुलर होने वाली  अंतरा माली का नाम बॉलीवुड की उन हीरोइनों में शुमार है जिसकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है.

  • 6/11

अपने 12 साल के करियर में अंतरा ने सिर्फ 12 फिल्में की, जिसमें से एक भीफिल्म हिट नहीं हुई.

Advertisement
  • 7/11

साल 2009 में जीक्यू मैगजीन के संपादक चे कुरियन से अंतरा ने शादी करके घर बसा लिया और आज वो एक बच्चे की मां हैं.

  • 8/11

अंतरा फिल्म कंपनी, रोड, डरना मना है, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, गायब, नाच, एंड वंस अगेन आदि कई मूवीज में ये नजर आई थीं. 

  • 9/11

साल 2010 में अंतरा फिल्म 'एंड वन्स अगेन' में आखि‍री बार नजर आई थीं.

Advertisement
  • 10/11

अपने 12 साल के करियर में अंतरा ने ज्यादातर फिल्में डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के साथ ही की हैं. चर्चे तो ये भी थे कि दोनों का अफेयर चल रहा है.

  • 11/11

आज अंतरा करोड़ों की मालकिन हैं और अपनी फैमिली के साथ सुखी जीवन बिता रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement