Advertisement

मनोरंजन

पारस-माहिरा ने शुरू की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग, Photos

aajtak.in
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 13 में नजर आए पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू कर दी है. पारस और माहिरा मीत ब्रोस की नई वीडियो लव सोनिए में काम कर रहे हैं. पारस ने कई सारी फोटोज शेयर कर अपनी शूटिंग के सेट्स को दिखाया है.

  • 2/7

फ़ोटो में देखने से लगता है कि पारस या माहिरा में से किसी के घर पे शूटिंग रखी गयी है. आप घर के अंदर लोगों को तैयारी करते देख सकते हैं. हालांकि किसी ने भी मास्क या ग्लव नहीं पहना हुआ है.

  • 3/7

पारस ने झूले पर बैठी माहिरा का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आप माहिरा को मास्क लगाकर बैठे देखेंगे. माहिरा किसी से बातचीत करने में व्यस्त हैं.

Advertisement
  • 4/7

पारस ने कुछ बूमरैंग वीडियो शेयर कर सेट की झलक भी दी है. वहीं पारस के अलग लुक्स को भी आप देख सकते हैं.जहां एक तरफ उन्होंने ऑरेंज टी शर्ट और जीन्स पहनी है तो वहीं दूसरी फोटो में वे ग्रीन शर्ट में नजर आ रहे हैं.

  • 5/7

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा  साथ में किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने सिंगर दर्शन रावल के गाने बारिश के म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था.

  • 6/7

फैन्स को इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. इस वीडियो के चर्चे भी खूब हुए थे. पारस-माहिरा के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी और असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी भी अलग अलग म्यूजिक वीडियोज में नजर आयी थीं.

Advertisement
  • 7/7

SOURCE- INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement