जानी-मानी टीवी होस्ट, एक्ट्रेस, मॉडल पद्मालक्ष्मी अपने लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पद्मालक्ष्मी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका पोस्ट अपनी एज को लेकर है.
पद्मालक्ष्मी यूं तो अपनी बिकिनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने बताया है कि वह 49 की उम्र में भी अच्छा महसूस कर रही हैं.
समंदर के किनारे से जब पद्मालक्ष्मी ने फैन्स के लिए शेयर की थी बिकिनी में तस्वीर. इस तस्वीर को उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था.
पद्मालक्ष्मी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म बूम में उनका अहम किरदार था.
फिल्म बूम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे, लेकिन पद्मालक्ष्मी की अपीयरेंस ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
ये तस्वीर पद्मालक्ष्मी के वेकेशन की है. पद्मालक्ष्मी को समंदर के किनारे काफी पसंद हैं और अक्सर यहां अपना समय बिताती हैं.
तस्वीर क्लिक करवाने के लिए जब पद्मालक्ष्मी ने अपने चेहरे पर ही हैट रख ली थी. ये सभी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
पद्मालक्ष्मी का पित्जा खाने का अंदाज भी चर्चा में रहा था. पद्मालक्ष्मी के इंस्टाग्राम पर 630k फॉलोअर्स हैं और वह उनके इन लुक्स को काफी पसंद करते हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम