Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन में भी खास रहा नेहा कक्कड़ का बर्थडे, सिंगर ने शेयर की तस्वीरें

aajtak.in
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/8

6 जून को सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर सेलेब्स समेत फैंस ने नेहा को जन्मदिन के ढेरों बधाईयां दी थीं. लॉकडाउन के बावूजद बर्थडे के दिन नेहा को खूब सारे तोहफे मिले.

  • 2/8

नेहा ने अपने बर्थडे गिफ्ट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि नेहा को गिफ्ट्स में केक, घड़ी और ढेर सारे बुके मिले हैं.

  • 3/8

नेहा ने अपनी पोस्ट में अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा- #LateBirthdayPost. सभी को मेरा धन्यवाद😘🤗🙌🏼 खासतौर पर मेरे #NeHearts 🥺♥️ को.
#NehaKakkar #NehuDiaries.

Advertisement
  • 4/8

फोटोज में नेहा के सामने टेबल पर कई सारे फ्लेवर के केक रखे हुए हैं. साथ ही ढेर सारे गिफ्ट्स, बुके और कुकीज भी रखे हुए हैं.

  • 5/8

गिफ्ट्स की ये तस्वीर शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. नेहा को उनके जन्मदिन के मौके पर तोहफे में घड़ी भी मिली है. सिंगर ने हाथ में घड़ी पहन फोटो शेयर की है.

  • 6/8


जन्मदिन के मौके पर नेहा कक्कड़ ने फैंस के साथ बातचीत कर इस दिन को स्पेशल बनाया था. नेहा ने इंस्टा पर फैंस संग बातचीत की थी. वीडियो चैट के जरिए कई फैंस नेहा संग जुड़े थे.

Advertisement
  • 7/8

नेहा कक्कड़ सिंगिंग सेंसेशन हैं लेकिन क्या आप जानते हैं नेहा के लिए सफलता की सीढ़ियां चढ़ना इतना आसान नहीं था. नेहा कक्कड़ बचपन में जागरण में गाया करती थीं. नेहा और उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया था.

  • 8/8

अपने बर्थडे से एक दिन पहले नेहा ने खुलासा किया था उनके माता-पिता उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे. इसकी वजह थी गरीबी की मार झेल रहा उनका परिवार. तब उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनकी मां गर्भपात कराना चाहती थीं. लेकिन समय निकल जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement