Advertisement

मनोरंजन

कनिका को फंसाया जा रहा, वो बीमार है दया करो, इस स्टार की अपील

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • 1/7

एक्टर मिनी माथुर कभी भी सोशल मीडिया ट्रोल्स से नहीं डरतीं और बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की बात को लेकर कई सेलेब्स बात कर चुके हैं और अब मिनी ने भी अपनी राय इसपर दी है. कनिका के खिलाफ लखनऊ और बिहार समेत तीन FIR दर्ज हो चुकी हैं. ऐसे में मिनी माथुर ने इस बात को गलत बताया है.

  • 2/7

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं कनिका कपूर को निजी तौर पर नहीं जानती. लेकिन कोई जानबूझ कर अपने बच्चों और माता-पिता को मुश्किल में क्यों डालेगा? क्या मूझे लगता है कि वो गैर-जिम्मेदार थीं और उन्हें चीजों का पता नहीं था? हां. लेकिन क्या वो आरोपी या गलत है? नहीं. उनके खिलाफ FIR करना उन्हें फंसाया जा रहा है. थोड़ी दया दिखाओ. वो बीमारी है.'

  • 3/7

ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड स्टार्स को बुरा बताया. उनसे कहा कि बॉलीवुड के लोग बिल्कुल जिम्मेदार नहीं हैं और 5 साल के बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं. इस पर मिनी ने जवाब दिया, 'बॉलीवुड के लोग, हां बिल्कुल. तुम बड़े जिम्मेदार लगते हो.'

Advertisement
  • 4/7

इसके साथ ही मिनी माथुर ने ट्रोल्स की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें गोबर पर भिनकने वाली मक्खी बताया. उन्होंने लिखा, 'ट्विटर ट्रोल्स गोबर पर भिनकने वाली उन मक्खियों की तरह हैं, जो एक फल के टुकड़े पर टूट पड़ने का इन्तजार करती हैं. मैं खुश हूं कि मैं कुछ कुछ समय में ट्वीट करके उनका पेट भरती हूं.'

  • 5/7

बता दें कि कनिका कपूर के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आई थीं. सोनम कपूर ने कनिका के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया- हैलो दोस्तों, कनिका कपूर 9 तारीख को भारत वापस आई. उस समय देश में सेल्फ आइसोलेशन में कोई नहीं था, बल्कि सब होली खेल रहे थे.' सोनम का कनिका को बस इतना सपोर्ट करना भर था कि सोशल मीडिया पर उन्हें भी कनिका की तरह लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

  • 6/7

इसके अलावा ऋषि कपूर ने भी कनिका के बारे में ट्वीट किया, उन्होंने कहा, 'आज कल कुछ 'कपूर' लोगों पर टाइम भारी है. डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे कपूर-ओं की. कोई गलत काम ना हो कभी. जय माता दी. ऋषि कपूर का ये ट्वीट काफी वायरल भी हुआ. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं और साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


Advertisement
  • 7/7

कनिका कपूर, 9 मार्च को लंदन से वापस लौटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां से आने के बाद वे एयरपोर्ट पर बिना चेकअप करवाए लोगों को झांसा देकर निकल आई थीं. इसके बाद उन्होंने लखनऊ जाकर अपने घरवालों से मुलाकात की और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं. उनके कोरोना पॉजिटिव होने और इस बात के निकलने के बाद से हर तरफ हडकंप मचा हुआ है. उनके परिवार और मुलाकात करने वाले लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement