Advertisement

मनोरंजन

बैनेट दोसांझ बने राइजिंग स्टार के विनर, जानें उनकी लाइफ के दिलचस्प FACTS

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • 1/10

रविवार को राइजिंग स्टार को अपना विनर मिल गया. 23 साल के बैनेट दोसांझ ने मैथिली ठीकुर और अंकिता कुंडू को हराकर राइजिंग स्टार की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

  • 2/10

बैनेट और मैथिली के बीच बस दो वोट का अंतर था.

  • 3/10

बैनेट को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि मिली है.

Advertisement
  • 4/10

इसके साथ ही बैनेट को महेश भट्ट की प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स में प्लेबैक सिंगिंग का भी मौका मिलेगा.

  • 5/10

बैनेट जालंधर के हैं. जीतने के बाद बैनेट ने कहा, राइजिंग स्टार मेरे सिंगिंग के टैलेंट को अलग लेवल पर ले गया है. मुझे अपनी जीत का भरोसा ही नहीं हो रहा.

  • 6/10

बैनेट का ये पहला रिएलिटी शो नहीं है. कुछ साल पहले बैनेट ने वॉयस ऑफ पंजाब में भाग लिया था.

Advertisement
  • 7/10

बैनेट का होमटाउन दोसांझ कालन है. यहीं से सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ आते हैं. बैनेट, दिलजीत के बहुत बड़े फैन हैं.

  • 8/10

बैनेट ने जालंधर से म्यूजिक वोकल में मास्टर्स किया है.

  • 9/10

बैनेट का निकनेम बंटी है.

Advertisement
  • 10/10

बैनेट का जन्म 16 जुलाई को हुआ था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement