तस्वीर में अपनी फेवरेट स्टूडेंट माधुरी दीक्षित के साथ सरोज खान. सरोज खान ने माधिरी को कई गानों में कोरियोग्राफ किया और वे सभी जबरदस्त हिट हुए.
इस फोटो में सरोज खान एक्टर शाहरुख खान को डांस स्टेप सिखाती नजर आ रही हैं.
काजोल के साथ सरोज खान की ये फोटो बताती है कि दोनों के बीच कितनी शानदार बॉन्डिंग थी. काजोल ने सरोज खान के निधन पर दुख जताया है.
सरोज खान की एक्टर शाहरुख खान संग ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फोटो में किंग खान ने साड़ी पहनी है और सरोज खान उन्हें डांस मूव्स सिखा रही हैं.
श्रीदेवी के साथ सरोज खान की ये फोटो सामने आई है. माधुरी की तरह सरोज खान ने श्रीदेवी को भी कई गानों में कोरियोग्राफ किया था.
एक फ्रेम में जो दिवंगत सितारे इस फोटो में नजर आ रहे हैं. सरोज खान के साथ इरफान खान की ये फोटो भावुक करती है. आज दोनों ही सितारे हमारे बीच मौजूद नहीं हैं.
फिल्म मणिकर्णिका के सेट पर कंगना रनौत सरोज खान के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं.
फोटो में टीवी स्टार हिना खान के साथ बैठी हुईं सरोज खान. ये तस्वीर किसी इवेंट की है.
भाभीजी घर पर है फेम शिल्पा शिंदे की सरोज खान के साथ बॉन्डिंग इस फोटो में साफ नजर आती है.
करीना और ऋतिक रोशन की फिल्म के सेट पर सरोज खान दोनों कलाकारों को डांस स्टेप सिखाते हुए.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात करते हुए सरोज खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
फोटो में संजय दत्त को डांस स्टेप सिखाते हुए कोरियोग्राफर सरोज खान.
इस पुरानी तस्वीर में शाहरुख खान और सरोज खान साथ में बैठे हुए हैं. किंग खान जहां बातचीत में बिजी हैं वहीं सरोज खान पोज देती नजर आईं.